भारत में ऑटोमोबाइल सेगमेंट में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स में बढ़ रहे कंपटीशन को देख कर सभी टू-व्हीलर कंपनियां एक से बढकर एक Electric Scooter मार्केट में लॉन्च कर रही हैं. ऐसे में Yulu कम्पनी भी इलेक्ट्रिक सेगमेंट में उतर कर अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर मार्केट में लेकर आई हैं. कम्पनी ने इस स्कूटर को Yulu Wynn Electric Scooter नाम दिया हैं. कम्पनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की शुरूआती कीमत करीब ₹५५,555 निर्धारित की है, इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की बुकिंग ₹999 रुपयें में उपलब्ध हैं, जो की पूरी तरह से रिफंडेबल होगी. मिडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस Electric Scooter के लॉन्च होने की खबर सुनने के बाद से ही ग्राहकों के लगातार ओडर आ रहे हैं. यह पढ़े:👉मात्र ₹499 में घर ले आए 115KM रेंज वाली नई Electric Scooter, फीचर्स और लुक देख कर रह जाएंगे दंग
टेस्ट राइडिंग, ड्राइविंग लाइसेंस की आवश्यकता नहीं?
इस Electric Scooter को टेस्ट राइड के लिए कहीं जगहों पर प्रदर्शित किया जाएगा. इस स्कूटर की और अधिक जानकारी के लिए आप Yulu Wynn Electric Scooter ब्रांड की अधिकारिक वेवसाईट पर जाकर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. इस स्कूटर की डिलीवरी मई माह के मध्य से शुरू की जाएगी. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को कम्पनी ने युवाओं को ध्यान में रख कर डिजाइन किया है. Yulu Wynn Electric Scooterको चलाने के लिए हेलमेट, ड्राइविंग लाइसेंस, और रजिस्ट्रेशन इन तीनों में से किसी की भी चीज की आवश्यकता नही होती हैं. कम्पनी की माने तो यह स्कूटर लो-स्पीड इलेक्ट्रिक-व्हीकल की कैटेगरी में आता है, जिसे हर कोई आसानी से चला सकता हैं. यह पढ़े:👉OLA, Hero Electric और Okinava जैसी कई कंपनियों की दुकाने हो सकती है बंद, सरकार ने शुरू की कार्यवाही
पावर और परफॉर्मेंस की जानकारी?
कम्पनी ने इस Electric Scooter को 15V 19.३ Ah बैटरी पैक के साथ मार्केट में पेश किया हैं. यह स्कूटर फुल बैटरी सिंगल चार्ज में लगभग 68 KM कीं दुरी तय कर सकता हैं. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड करीब २४.9KM/h हैं. इस स्कूटर को BLDC इलेक्ट्रिक मोटर के साथ पेश किया हैं. यह स्कूटर फुल बैटरी चार्ज होने में मात्र 1 मिनट का समय लेती हैं. ब्रांड का दावा है कि यह मोबिलिटी सब्सक्रिप्शन पैक के साथ पेश किया गया है. कम्पनी ने इस Electric Scooter पर 1 साल की वारंटी भी दी हैं. यह पढ़े:👉भारत के सबसे कम कीमत वाले Electric Scooter, जिसे चलाने के लिए हेलमेट की भी आवश्यकता नहीं होती हैं
Yulu Wynn Electric Scooter की सर्विस केसे कराएं?
यदि आप इस स्कूटर की सर्विस करवाने के बारे में सोच रहे हैं, तो आपको बता देगी आपको इसके लिए कहीं जाने की आवश्यकता नहीं होगी, क्योंकि आप इस Electric Scooter की सर्विस के लिए Yulu App पर रिक्वेस्ट भेज सकते हैं. जिसके बाद सर्विस टीम आपके घर आकर गाड़ी को उठाकर कंपनी के सेंट्रल सर्विस सेंटर ले जाएगी. इसके बाद टीम द्वारा सर्विस करने के पश्चात स्कूटर को वापस आपके घर के पते पर छोड़ दिया जाएगा.