हाल ही में OLA Electric कंपनी का फ्रॉड लोगों के सामने आया है जिसमें सरकार के आदेश के अनुसार 130 करोड रुपए ओला ग्राहकों को वापिस रिफंड करना होगा. देश में कई कंपनियों का नाम सामने आ रहा हैं जो सरकार से गलत तरीके से सब्सिडी का पैसा हडप रही हैं. जिसमे देश की दो इलेक्ट्रिक कंपनिया Hero, Okinava सबसे आगे हैं. भारत के भारी उद्योग मंत्रालय से मिली जानकरी के मुताबिक इन दोनों कंपनियों ने चीन व बहार के अन्य देशों से सामान लाकर अपने इलेक्ट्रिक व्हीकल्स मार्केट में असेंबल करके मार्केट में लॉन्च कर रही है. मिडिया रिपोर्ट्स के द्वारा बताया जा रहा हैं की यह दोनों कम्पनियां सरकार से गलत तरीके के दावा करके सब्सिडी का काफी पैसा प्राप्त कर रही हैं. यह पढ़े:👉OLA का यह Scam पड़ा भारी, अब ओला ग्राहकों को कंपनी देगी ₹19,000 का रिफंड, आपके पास भी है ओला स्कूटर, तो जरूर देखें!

आपकी जानकारी के लिए बता दें की Hero और Okinava इन दोनों कंपनियों के साथ और भी कई कंपनिया शामिल हैं, जो सरकार के शक के दायरे में हैं. केंद्र सरकार द्वारा इन दोनों कंपनियों पर बहुत जल्द कड़ी कार्यवाही शुरू कर दी जाएगी, और साथ ही सरकार द्वारा दी जाने वाली सब्सिडी के तहत De-Registered कर दिया जाएगा.

क्या बंद हो जाएगी इलेक्ट्रिक कंपनियों की दुकाने?

देश की कई ऐसी Electric Scooter कम्पनियां हैं जो अपने वाहनों के निर्माण का दावा करके सरकार से सब्सिडी के नाम पर काफी पैसा हड़प रही हैं. सरकार द्वारा सब्सिडी के साथ एक और स्कीम चलाई थी जो की “PLI scheme” हैं, इस स्कीम के तहत भी Electric Scooter कंपनिया झुटा बयान देकर पैसा ले रही हैं, लेकिन इनमें से कई ऐसी कंपनिया हैं, जिनका कोई नामों-निशान नही हैं. देश की सभी electric companies की जांच पड़ताल शुरू कर दी हैं. अब कई कंपनियां बड़ी मुशीबत में फस चुकी हैं. यह पढ़े:👉भारत का सबसे सस्ता Electric Scooter मात्र ₹31,880 में, मौका कहीं हाथ से ना निकल जाये! अभी खरीदें

सरकारी नौकरी ग्रुप से जुड़े !

मीडिया रिपोटर्स के अनुसार सरकार ने नए आदेश ज़ारी कर दिए हैं, जिसमे कहा गया हैं की यदि कोई भी कम्पनी अपने वाहनों पर 50% तक का काम देश के अंतर्गत पूर्ण नही कर रही हैं, तो उन सभी कंपनियों को सरकार द्वारा दी जाने वाली सब्सिडी और PLI scheme से बेदखल कर दिया जाएगा. ऐसे में यदि इन कंपनियों को स्कीम का लाभ प्राप्त नहीं होगा, तो उनके वाहनों की कीमत करीब डेढ़ गुना बढ़ जाएगी. ऐसे में कम्पनी को काफी नुकशान हो सकता हैं.

महत्वपूर्ण सुचना

केंद्र सरकार ने Hero और Okinava के साथ और भी कई कंपनियों की सब्सिडी बंद करके नोटिस जारी कर दिया हैं. यदि किसी भी कम्पनी का निर्माण भारत में 50% से कम हुआ, तो उन कंपनियों की दुकाने बंद कर दी जाएगी, और सब्सिडी का लाभ नही प्राप्त कराया जाएगा.

Share.

हमारा मकसद है आप सब लोगों तक सही जानकारी पहुंचाना, और देश और दुनिया में घट रही घटनाओं के बारे में सबसे पहले सचेत करना,

Leave A Reply

Join WhatsApp!