BG D15 Electric Scooter : भारत में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर वाहनों की मार्केट में बढ़ती डिमांड को देखते हुए, अनुमान लगाया जा रहा हैं की आने वाले समय में देश के ज्यादातर लोगों के पास Electric Vehicle ही देखने को मिलेंगे. आज हम एक ऐसे स्कूटर की बात करने जा रहे हैं, जिसे आप मात्र ₹499 में बुक करके अपने घर ले आ सकते हैं. यह स्कूटर अपने फीचर्स और आकर्षक लुक के कारण काफी सुर्खिया बटोर रहा हैं.

इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर बनाने वाली कम्पनी Bgauss ने अपना तीसरा इलेक्ट्रिक स्कूटर मार्केट में लॉन्च कर दिया हैं. कम्पनी ने इस स्कूटर का नाम BG D15 Electric Scooter रखा हैं, जिसे कम्पनी ने अपने डीलर पार्टनर ईविंग्स ऑटोमोबाइल प्राइवेट लिमिटेड(Ewings Automobile Pvt Ltd) के साथ मिलकर लॉन्च किया है. आपकी जानकारी के लिए बता दें की कम्पनी ने इस शानदार स्कूटर की बुकिंग शुरू कर दी हैं. यदि आप भी Electric Scooter खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके लिए “Bgauss D15 Electric Scooter” बेहतर साबित होगा. यह पढ़े:👉भारत का सबसे सस्ता Electric Scooter मात्र ₹31,880 में, मौका कहीं हाथ से ना निकल जाये! अभी खरीदें

Bgauss D15 Electric Scooter रेंज, फीचर्स

कम्पनी ने इस Electric Scooter को मार्केट में ३.२kwh की लिथियम आयन बैटरी के साथ पेश किया हैं. Bgauss का यह स्कूटर फुल बैटरी चार्ज में करीब 115KM की दुरी तय कर सकता हैं. इस स्कूटर की बैटरी फुल चार्ज होने में मात्र 30 मिनट का समय लेती हैं. कम्पनी का दावा है की यह इलेक्ट्रिच्व स्कूटर ७Sec. में 60KM प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकता हैं. कम्पनी ने इस स्कूटर में कई नए फीचर्स भी एड किए हैं, जैसे Removable Battery, Bluetooth Connectivity, USB Port for Mobile Charging, Call Notification Alert, Digital Speedometer, Digital Trip Meter, Start Button आदि शामिल हैं. यह पढ़े:👉OLA का यह Scam पड़ा भारी, अब ओला ग्राहकों को कंपनी देगी ₹19,000 का रिफंड, आपके पास भी है ओला स्कूटर, तो जरूर देखें!

सरकारी नौकरी ग्रुप से जुड़े !

BG D15 Electric Scooter की कीमत

Bgauss कम्पनी द्वारा लॉन्च की गई BG D15 Electric Scooter की एक्सशोरुम कीमत करीब ₹98,451 हैं. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की सबसे खास बात हैं की यह गर्मी और धुल में भी अपना अच्छा परफोर्मेंस देगी. आपकी जानकारी के लिए बता दें की आप इस स्कूटर को इसकी आधिकारिक वेबसाइट से टोकन के जरिए मात्र ₹499 में बुक कर सकते हैं, इससे यह होगा की आपका टोकन नंबर आने के बाद आपके स्कूटर को कम्पनी द्वारा सीधा घर डिलीवर कर दिया जाता हैं. साथ ही कम्पनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का पेमेंट को पे करने के लिए EMI प्लान की सुविधा भी दी हैं.यह पढ़े:👉अब देश में Ola, UBER का किराया हुआ पहले से आधा, जान ले तुरंत यह नए नियम

Share.

हमारा मकसद है आप सब लोगों तक सही जानकारी पहुंचाना, और देश और दुनिया में घट रही घटनाओं के बारे में सबसे पहले सचेत करना,

Leave A Reply

Join WhatsApp!