Lowest Price Electric Scooter : यदि आप अपने रोजमरा के कामों को पूर्ण करने या कम दुरी तय करने के लिए स्कूटर खरीदने की सोच रहे हैं, परन्तु बजट कम होने के कारण नही खरीद पा रहे हैं. तो आज हम आपके लिए खास Low-Speed Electric Scooter की जानकारी लेकर आए हैं, जिसे आप मात्र ₹40 हजार की कम कीमत में खरीदकर अपना बना सकते हैं. इन स्कूटर को आप बिना हेलमेट और बिना ड्राइविंग लाइसेंस (without driving license) के सड़कों पर दौड़ा सकते हैं.
खास स्कूटर की कीमत और रेंज
इन स्कूटर्स की टॉप स्पीड करीब 25KM/h होती हैं. यदि हम इन स्कूटर्स की कीमतों की बात करें तो यह स्कूटर्स भारत में मौजूद बाकि सभी स्कूटरों की कीमतों से आधी कीमत में मार्केट में उपलब्ध हैं. अब यहाँ आपको 40 हजार रुपयें की कीमत वाले कुछ लोकप्रिय इलेक्ट्रिक स्कूटर्स के बारे में बताएँगे, जिसमे एवन ई प्लस स्कूटर हैं जिसकी कीमत मात्र ₹२५,००0 हैं, एवन ई लाइट स्कूटर जिसकी कीमत ₹28,000 हैं, Ujaas Ezy Scooter जिसकी कीमत ₹31,880 हैं. यह सभी बेहतरीन स्कूटर आपको बहुत कम प्राइस में मिल जाते हैं.
Avon E Plus
Avon E Plus इलेक्ट्रिक स्कूटर देश का सबसे सस्ता Electric Scooter हैं जिसकी कीमत मात्र ₹25,000 हैं. यह एक बार फुल बैटरी चार्ज में करीब 50KM की दुरी तय कर सकता हैं. Avon E Plus 25KM/h की टॉप स्पीड देता हैं.
Detel EV Easy Plus
यह स्कूटर भी देश के सबसे सस्ते Electric Scooter में आता हैं, जिसकी कीमत 40 हजार रुपयें हैं. यह स्कूटर फुल बैटरी सिंगल चार्ज में करीब 60KM की दुरी तय कर सकता हैं. इसकी टॉप स्पीड 25KM/h हैं.