भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों की बढती मांग को देखते हुए कई नई स्टार्टअप कंपनियां भी अपने Electric Scooter मार्केट में लॉन्च कर रही हैं. यदि आप भी कम कीमत में ज्यादा रेंज वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने की सोच रहे हैं तो यह पोस्ट आपके लिए काफी फायदेमंद होगी. कम्पनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में कई एडवांस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया हैं जो इस स्कूटर को काफी आकर्षक बनाती हैं.
जिस Electric Scooter की बात हम कर रहे हैं उसका नाम Zelio Eeva Electric Scooter हैं, जिसे Jellico Company ने लॉन्च किया हैं. इस स्कूटर को आप मात्र ₹1600 के डाउन पेमेंट में खरीदर घर ले जा सकते हैं. कम्पनी ने इस Electric Scooter को कई एडवांस फीचर्स के साथ मार्केट में पेश किया हैं. यह पढ़े:👉OLA, Hero Electric और Okinava जैसी कई कंपनियों की दुकाने हो सकती है बंद, सरकार ने शुरू की कार्यवाही
Zelio Eeva Electric Scooter के फीचर्स और रेंज?
Zelio Eeva Electric Scooter एक बार फुल बैटरी सिंगल चार्ज में करीब 120KM तक की दुरी तय कर सकता हैं. इस स्कूटर की बैटरी को फुल चार्ज होने में लगभग ४-५ घंटे का समय लगता हैं, साथ ही Zelio Eeva Electric Scooter की तो स्पीड 60 KM/h हैं. कम्पनी ने अपने इस Electric Scooter को दो वेरिएंट में पेश किया हैं, पहले वेरिएंट में 28Ah, 48W बैटरी पैक और दूसरे वेरिएंट में 60W बैटरी पैक के साथ मार्केट में पेश किया हैं. यदि हम इस स्कूटर के एडवांस फीचर्स के बारे में बात करें तो कम्पनी ने इस स्कूटर को तिन राइडिंग मोडस के साथ पेश किया हैं, जिनमे Eco, City व Turbo शामिल हैं. यह पढ़े:👉लो भाई मार्केट में लॉन्च हुआ सबसे सस्ता Electric Scooter, न रजिस्ट्रेशन चाहिए और न ही ड्राइविंग लाइसेंस!
क्या होगी स्कूटर की कीमत?
कम्पनी ने Zelio Eeva Electric Scooter की एक्स शोरुम कीमत मात्र ₹५४,000 रुपयें रखी हैं. परन्तु आपको बता दें की आप इस स्कूटर को कम्पनी की आधिकारिक वेबसाईट के जरिए मात्र ₹1600 में बुक करा सकते हैं. कम्पनी के इस स्कूटर की इतनी कम कीमत रखने का सबसे बड़ा कारण सेयर में वृद्धि लाना हैं. यह पढ़े:👉भारत का सबसे सस्ता Electric Scooter मात्र ₹31,880 में, मौका कहीं हाथ से ना निकल जाये! अभी खरीदें