Simple One Electric Scooter : बेंगलुरु इलेक्ट्रिक स्कूटर स्टार्ट-अप कम्पनी सिंपल एनर्जी -Simple Energy २३ मई २०२३ को अपना जबरदस्त Electric Scooter मार्केट में लॉन्च करने जा रही हैं. यह इलेक्ट्रिक स्कूटर मार्केट में हाईटेक फीचर्स के साथ पेश किया जाएगा. देखा जाए तो कम्पनी ने इस Electric Scooter को काफी समय पहले ही लॉन्च कर दिया था, लेकिन मार्केट में इसकी डिलीवरी अभी तक शुरू नही कर पाई.
परन्तु कम्पनी ने घोषणा की हैं की बहुत जल्द Simple One Electric Scooter की डिलीवरी शुरू कर दी जाएगी, और कम्पनी ने इसकी लॉन्चिंग डेट भी घोषित कर दी हैं. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का मुकाबला बजाज चेतक, एथर 450 एक्स जेनरेशन ३, ओकिनावा आईप्रेज जैसे Electric Scooter के साथ होगा,जो की अपने आप में बहुत बड़ी चुनोती हैं. यह पढ़े:👉मात्र ₹4,000 में खरीदें इस जबरदस्त लुक वाली Electric Scooter को, जाने ऑफर के बारे में
Simple One Electric Scooter पावर और रेंज?
कम्पनी ने इस Electric Scooter को ४.8kWh की लिथियम आयन बैटरी पैक के साथ पेश किया हैं. यह स्कूटर एक बार फुल बैटरी चार्ज में लगभग 236KM तक की दुरी टी कर सकती हैं. साथ ही साथ कम्पनी ने इस स्कूटर में 8.५ kW की मोटर का इतेमाल किया हैं, जो स्कूटर को 11bhp की पावर और 72Nm का टॉर्क जनरेट करती हैं. इस स्कूटर की सबसे खास बात यह हैं की यह मात्र २.७ Sec. में ४० KM/h की शानदार स्पीड पकड सकता हैं. यह पढ़े:👉भारत के सबसे कम कीमत वाले Electric Scooter, जिसे चलाने के लिए हेलमेट की भी आवश्यकता नहीं होती हैं
Simple One Electric Scooter फीचर्स?
अगर हम इस Electric Scooter के फीचर्स की बात करें तो कम्पनी ने इस स्कूटर में कई नए फीचर्स एड किये हैं जिनमे ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, ड्राइविंग मोडस, टच स्क्रीन इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एलइडी हेडलैंप, टेल मैप्स, ऑनबोर्ड नेवीगेशन सिस्टम आदि फीचर्स शामिल किए हैं. यह पढ़े:👉OLA, Hero Electric और Okinava जैसी कई कंपनियों की दुकाने हो सकती है बंद, सरकार ने शुरू की कार्यवाही
कीमतों में हो सकती है बढोतरी?
मिडिया रिपोटर्स के मुताबिक कम्पनी इसकी पुरानी कीमतों में बढोतरी कर सकती हैं. कम्पनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को पहली बार लॉन्च करते समय इसकी कीमत 1.10 लाख रुपयें रखी थी. परन्तु कहा जा रहा हैं की कम्पनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में कई बड़े बदलाव किए हैं, जिसमे सबसे सुरक्षित बैटरी पैक देने का दावा किया हैं. यह पढ़े:👉OLA, HERO ELECTRIC, ATHER जैसी सभी इलेक्ट्रिक स्कूटर निर्माता कंपनियों को सरकार की चेतावनी, हो सकती है इलेक्ट्रिक स्कूटर की दोगुनी कीमत