Ujaas Ezy Electric Scooter : इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट में कई नई कंपनियां अपने स्टार्टअप मॉडल मार्केट में लॉन्च कर रही है. ऐसे में ग्राहकों को कम कीमत में अच्छी रेंज और बेहतरीन फीचर्स की तलाश रहती हैं. यदि आप भी ऐसा ही इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने की सोच रहे हैं, तो यह आर्टिकल आपके लिए फायदेमंद साबित होगा. आज हम आपको एक ऐसे Electric Scooter की जानकारी देंगे जिसे मार्केट में काफी सस्ती कीमत में पेश किया गया हैं. आईए देखते हैं यह पढ़ें:👉मात्र ₹499 में घर ले आए 115KM रेंज वाली नई Electric Scooter, फीचर्स और लुक देख कर रह जाएंगे दंग

जिस स्कूटर की बात हम कर रहे हैं उस इलेक्ट्रिक स्कूटर का नाम “Ujaas EzyElectric Scooter हैं, जिसे Ujaas कम्पनी द्वारा लॉन्च किया गया. उजास के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत को कम्पनी ने मार्केट में मोजूद बाकि ” Electric Scooter के मुकाबले काफी कम रखी हैं, ताकि स्कूटर की कम कीमत होने के कारण ज्यादातर लोग खरीद सके. यह पढ़ें:👉Simple One इलेक्ट्रिक स्कूटर देगा OLA स्कूटर को मात, सिंगल चार्ज में मिलेगी 250 Km रेंज, मिलेंगे धांसू फीचर्स

Ujaas Ezy Electric Scooter फीचर्स

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को कम्पनी ने कई एडवांस फीचर्स के साथ भारतीय मार्केट में लॉन्च किया हैं, जिसमे LED headlamp, LED tail light, instrument console, digital speedometer, digital trip meter, remote start, push button start, anti theft alarm, and locking mechanism find my scooter आदि जैसे फीचर्स शामिल किए गये हैं. यह पढ़ें:👉मोबाइल के दामों में खरीदें Honda की इस Activa को, जाने फीचर्स और कीमत

सरकारी नौकरी ग्रुप से जुड़े !

Ujaas Ezy स्पीड, बैटरी, रेंज

Ujaas Electric Scooter को कम्पनी ने लिथियम आयन (Lithium Ion) बैटरी के साथ पेश किया है, जोकि 250W इलेक्ट्रिक मोटर द्वारा संचालित है. यह स्कूटर एक बार फुल बैटरी चार्ज में लगभग 75KM की दूरी तय कर सकती है. जिसकी टॉप स्पीड 30KM/h है. इस बैटरी को फुल चार्ज होने में करीब 4-5 घंटे का समय लगता है. कम्पनी ने Ujaas Electric Scooter को तीन साल की वारंटी के साथ मार्केट में पेश किया है. यह पढ़ें:👉अब पेट्रोल की झंझट खत्म, मात्र ₹35,000 में लाये यह इलेक्ट्रिक स्कूटर, 90 सेकंड में होगी बैटरी फुल चार्ज

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Ujaas Ezy Electric Scooter की कीमत स्टेट के अनुसार कम ज्यादा हो सकती हैं. फिलाल कम्पनी ने इसे मात्र ₹31,880 में लॉन्च किया है, जो की स्कूटर की शुरूआती कीमत हैं. इसी कारण यह इलेक्ट्रिक स्कूटर मार्केट में मौजूद सभी इलेक्ट्रिक स्कूटर के मुकाबले काफी सस्ती हो गयी. कम्पनी ने सभी ग्राहकों के लिए डाउन पेमेंट और फाइनेंस की सुविधा भी उपलब्ध की हैं. जिन लोगों के पास इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीदने के लिए पूरी राशि उपलब्ध नही हैं तो ऐसे में वह लोग इस Electric Scooter को किस्तों में भी खरीदकर घर ले जा सकता हैं, जिसके कारण ग्राहकों पर पुरे खर्च का जोर नही पड़ता हैं और वह बेहतरीन स्कूटर का आनन्द ले सके.

Share.

हमारा मकसद है आप सब लोगों तक सही जानकारी पहुंचाना, और देश और दुनिया में घट रही घटनाओं के बारे में सबसे पहले सचेत करना,

Leave A Reply

Join WhatsApp!