Yamaha Neo Electric Scooter : दो-पहिया वाहन निर्माता कम्पनी Yamaha काफी समय पहले से ही युवाओं के दिलो पर राज कर रही हैं. देश में कई कंपनिया एसी हैं जो इलेक्ट्रिक ऑटोमोबाइल सेक्टर में अपना कदम जमा रही हैं, जिनमे से एक यामाहा कम्पनी हैं. यामहा के इस Electric Scooter की लॉन्चिंग के बाद से ही यह लोगों को काफी पसंद आने लगी. आपको बता दें की यामहा के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का इंतजार अब खतम होने जा रहा हैं, क्यूंकि पुरे भारत में तहलका मचाने आ रहा हैं Yamaha का यह बेहतरीन Electric Scooter. यह पढ़े:👉लो भाई मार्केट में लॉन्च हुआ सबसे सस्ता Electric Scooter, न रजिस्ट्रेशन चाहिए और न ही ड्राइविंग लाइसेंस!

यामहा ने अपनी जबरदस्त स्कूटर मार्केट में पेश कर दी हैं. जिस Electric Scooter की बात हम कर रहे हैं कम्पनी ने उस स्कूटर का नाम Yamaha Neo Electric Scooter हैं. जिसे कम्पनी ने एडवांस फीचर्स और आकर्षक लुक के साथ मार्केट में पेश किया हैं. यदि आप भी अच्छी रेंज और बेहतरीन फीचर्स वाले स्कूटर की तलाश में हैं तो यह स्कूटर आपके लिए बेस्ट हैं.

Yamaha Neo Electric Scooter रेंज, फीचर्स, डिजाइन?

इस स्कूटर को कम्पनी ने लिथियम आयन बैटरी के साथ मार्केट में पेश किया हैं. कम्पनी का दावा हैं की यह स्कूटर एक बार फुल बैटरी सिंगल चार्ज में ७०KM तक की दुरी तय कर सकता हैं. इसकी टॉप स्पीड लगभग 40 KM/h हैं. इस स्कूटर की बैटरी को फुल चार्ज में कम से कम 8 घंटे का समय लगता हैं. कम्पनी ने इस स्कूटर को दो इलेक्ट्रिक मोटर 1.58kW और २.06kW के साथ पेश किया हैं. कम्पनी ने इस स्कूटर को काफी बेहतरीन डिजाइन दी हैं जो लोगों को तुरंत आकर्षित करती हैं. फीचर्स की बात करें तो इसमें कई एडवांस फीचर्स एड किये गये हैं, जिसमे बड़ी LCD स्क्रीन, कंसोल स्पीड, कीलेस स्टार्ट, बैटरी चार्ज लेवल, फोन कॉल मैसेज अलर्ट आदि फीचर्स शामिल हैं. यह पढ़े:👉मात्र ₹1593 में खरीदें 120 KM की रेंज वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर, कम क़ीमत में मिलेंगे ख़ास फ़ीचर्स, जाने कैसे खरीदें

सरकारी नौकरी ग्रुप से जुड़े !

Yamaha Neo Electric Scooter कीमत?

भारत में यामहा के इस Electric Scooter की कीमत करीब ₹२,50,000 हो सकती हैं. जिसे आप EMI Plan के जरिए भी खरीद सकते हैं. जिससे आपको स्कूटर खरीदने आसानी होगी. यह पढ़े:👉OLA, Hero Electric और Okinava जैसी कई कंपनियों की दुकाने हो सकती है बंद, सरकार ने शुरू की कार्यवाही

Share.

हमारा मकसद है आप सब लोगों तक सही जानकारी पहुंचाना, और देश और दुनिया में घट रही घटनाओं के बारे में सबसे पहले सचेत करना,

Leave A Reply

Join WhatsApp!