ताज़ा ख़बर ऑटोमोबाइल सरकारी योजना गेजेट्स बिजनेस मनोरंजन IPL 2025 शिक्षा

ये है TATA Nano से भी सस्ती Electric Car – सिर्फ 85,000 रूपए में 150KM रेंज

Updated On:
Follow Us
Affordable electric car

भारत में अब सस्ती कार लॉन्च होने का सिलसिला शुरू हो गया है. जहां एक तरफ भारत में इलेक्ट्रिक व्हीकल (Electric Vehicle) की डिमांड लगातार बढ़ रही है. वहीं पर कंपनियां अब सस्ती इलेक्ट्रिक कार (Affordable electric car) लॉन्च करने की होड़ में जुट गई है. वर्तमान में इलेक्ट्रिक कार सेगमेंट में टाटा मोटर्स (TATA Motors) का एक तरफा राज है. भारत के मध्यम वर्गीय परिवार के लिए और हाई परफॉर्मेंस वाले इलेक्ट्रिक कार कंपनी के पोर्टफोलियो में मौजूद है.

अगर कोई भी भारत में सबसे सस्ती कार का नाम लेते हैं, तो “TATA Nano” का नाम सबसे पहले जुबान पर आता है. टाटा मोटर्स की तरफ से लांच की गई टाटा नैनो भारत की सबसे सस्ती कार थी, लेकिन अब टाटा नैनो से भी सस्ती इलेक्ट्रिक कार भारत में लॉन्च हो गई है. जिसकी कीमत सिर्फ ₹85,000 है. अगर आपका बजट महंगी कार खरीदने का नहीं है और आप सस्ती कार खरीदने की सोच रहे हैं, तो एक बार इस इलेक्ट्रिक कार के बारे में जानकारी प्राप्त कर ले-

RFM Electric Car 

भारत में इलेक्ट्रिक व्हीकल की डिमांड के साथ-साथ कंपटीशन भी बढ़ रहा है. ऐसे में कंपनियां प्रयास कर रही है कि ज्यादा फीचर्स के साथ-साथ कम कीमत में इलेक्ट्रिक व्हीकल भारतीय बाजार में लॉन्च किया जाए. इसी को देखते हुए भारतीय बाजार में एक सस्ती इलेक्ट्रिक कार RFM Electric Car  लॉन्च हुई है. जिसकी कीमत सिर्फ 85,000 है. इस कीमत को देखकर कई लोगों को विश्वास नहीं होगा. लेकिन हमारी टीम ने पूरी तत्वों की जांच करके इस खबर को आपतक पहुंचाया है.

image 0901 3
ये है TATA Nano से भी सस्ती Electric Car – सिर्फ 85,000 रूपए में 150KM रेंज

फीचर्स

85000 कीमत वाले इस इलेक्ट्रिक कार में एयर कंडीशनर, 3 लोगों की सीटिंग कैपेसिटी, सीट बेल्ट, एलईडी हेडलाइट, पावर लॉक विद रिमोट कंट्रोल, ब्लूटूथ यूएसबी रेडियो, ब्लूटूथ ऑडियो कंट्रोल आदि जैसे कई सारे फीचर्स दिए गये है.

image 0901 2
ये है TATA Nano से भी सस्ती Electric Car – सिर्फ 85,000 रूपए में 150KM रेंज

बैटरी पैक, रेंज और टॉप स्पीड

RFM Electric Car में 60V 50Ah क्षमता वाली बैटरी मिलती है, जो की एक बार फुल चार्ज होने पर 150 किलोमीटर से 300 किलोमीटर की रेंज देती है. यह रेंज बैट्री कैपेसिटी एवं इलेक्ट्रिक कार वेरिएंट के आधार पर अलग-अलग है. वहीं इसकी टॉप स्पीड 60 किलोमीटर प्रति घंटे से 120 किलोमीटर प्रति घंटे तक है.

image 0901
ये है TATA Nano से भी सस्ती Electric Car – सिर्फ 85,000 रूपए में 150KM रेंज

इस इलेक्ट्रिक कार को पावर देने के लिए 2000 वोल्ट की इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है. इसके अलावा इस कार को नॉर्मल चार्जर से चार्ज करने पर बैटरी को फुल चार्ज होने में लगभग 8 घंटे का समय लगता है.

image 0901 1
ये है TATA Nano से भी सस्ती Electric Car – सिर्फ 85,000 रूपए में 150KM रेंज

कहां से खरीदें

अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि इस इलेक्ट्रिक कार को खरीदे कहां से? तो हम आपको बता दे कि यह इलेक्ट्रिक कार हरियाणा की कंपनी द्वारा इंडियामार्ट पर लिस्ट की गई है. जिसकी कीमत सिर्फ 85,000 रखी गई है. अगर आप इस इलेक्ट्रिक कार को खरीदना चाहते हैं तो आप indiamart की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर दिए गए कांटेक्ट नंबर पर संपर्क कर सकते हैं.

Screenshot 2024 10 24 135937
ये है TATA Nano से भी सस्ती Electric Car – सिर्फ 85,000 रूपए में 150KM रेंज

About Author

Lokesh Jalandhara

हमारा मकसद है आप सब लोगों तक सही जानकारी पहुंचाना, और देश और दुनिया में घट रही घटनाओं के बारे में सबसे पहले सचेत करना,

आपके काम की ख़बर

2 thoughts on “ये है TATA Nano से भी सस्ती Electric Car – सिर्फ 85,000 रूपए में 150KM रेंज”

Leave a Comment

Join WhatsApp!