ताज़ा ख़बर ऑटोमोबाइल सरकारी योजना गेजेट्स बिजनेस मनोरंजन IPL 2025 शिक्षा

लो भाई आ गया कम कीमत में 90 KM रेंज वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर गरीबों को मिली राहत

Updated On:
Follow Us
Exer Electric Scooter G 80

Exer G80 एक ऐसा इलेक्ट्रिक स्कूटर है जो आम आदमी के बजट में आता है. Exer कम्पनी ने मार्केट में अपना एक नया Exer Electric Scooter G 80 लॉन्च कर दिया हैं. कम्पनी ने इसे आकर्षक लुक, दमदार फीचर्स और शानदार डिजाइन के साथ पेश किया हैं.

Exer Electric Scooter G 80 बैटरी और परफॉर्मेंस

कम्पनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को 60V की पावरफुल बैटरी के साथ पेश किया हैं. Exer Electric Scooter G 80 की मात्र एक बार फूल बैटरी चार्ज से आप लगभग 90 KM की दुरी आसानी से तय कर सकते हैं. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड लगभग 60 KM/h दी गयी हैं, साथ ही साथ आपको इसमें स्मार्ट चार्जिंग की सुविधा भी दी गयी हैं, जिससे कम समय में जल्दी बैटरी चार्ज कर सकते हैं.

Exer Electric Scooter G 80 डिजाइन और लुक

कम्पनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को शहरी क्षेत्र के लोगों को नजर में रख कर डिजाइन कराया हैं. जिसमे LED हेडलाइट, स्पोर्टी ग्राफिक्स, आरामदायक सीटे और सामान रखने के लिए एक बड़ी टोकरी भी शामिल हैं. यह स्कूटर देखने में काफी आकर्षक नजर आता हैं, जिसके कारण काफी लोग इसके दीवाने बनते जा रहें हैं.

Exer Electric Scooter G 80 एडवांस फीचर्स

Exer Electric Scooter G 80 को कम्पनी ने कई एडवांस फीचर्स के साथ पेश किया हैं, जिसमे स्मार्टफोन कनेक्टिविटी , USB चार्जिंग पोर्ट, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ड्रेगनफ्लाई सस्पेंशन जैसे फीचर्स शामिल हैं.

Exer Electric Scooter G 80 कीमत

अब हम इस स्कूटर की कीमत की बात करें तो इसकी स्टार्टिंग कीमत करीब 41,000 रुपये हैं। यह स्कूटर मार्केट में तीन कलर के साथ उपलब्ध हैं, जिसमे व्हाइट, रेड़, ब्लैक आदि शामिल हैं. इसे खरीदने के लिए आप ऑनलाइन Exer Electric Scooter कम्पनी की वेबसाइट पर जाकर पर्चेज क्र सकते हैं अन्यथा अपने नजदीकी Exer डीलर से जाकर सम्पर्क क्र सकते हैं.

About Author

Lokesh Jalandhara

हमारा मकसद है आप सब लोगों तक सही जानकारी पहुंचाना, और देश और दुनिया में घट रही घटनाओं के बारे में सबसे पहले सचेत करना,

आपके काम की ख़बर

Leave a Comment

Join WhatsApp!