आखिरकार होंडा मोटरसाइकल और स्कूटर इंडिया के पहले इलेक्ट्रिक स्कूटर Honda Activa Electric का इंतजार खत्म होने वाला है. पिछले कुछ दिनों से होंडा कंपनी द्वारा अपने सोशल मीडिया हैंडल पर अपने नए इलेक्ट्रिक स्कूटर होंडा एक्टिवा इलेक्ट्रिक (Honda Activa Electric) के टीचर वीडियो जारी किए जा रहे हैं. इन टीचर वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि होंडा का पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर में क्या-क्या खूबियां मिलने वाली है.
आपको बता दे कि होंडा अपने पहले इलेक्ट्रिक स्कूटर एक्टिवा इलेक्ट्रिक को 27 नवंबर को लॉन्च करने जा रहा है. खबरों में इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की खूब चर्चाएं हो रही है. बताया जा रहा है कि भारतीय इलेक्ट्रिक टू व्हीलर सेगमेंट में यह एक बड़ा बदलाव होगा. होंडा एक्टिवा इलेक्ट्रिक स्कूटर (Honda Activa electric scooter) ओला, टीवीएस, बजाज के लिए बड़ी चुनौती होगी. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में उन सभी खूबियों को जोड़ा जाएगा, जो कि भारतीय बाजार में मौजूद इलेक्ट्रिक स्कूटर में उपलब्ध नहीं है. ऐसा इसलिए क्योंकि होंडा का एक्टिवा स्कूटर भारत का सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर है, कंपनी इसके इलेक्ट्रिक अवतार को भी बेहतर बनाने का प्रयास करेगी.
Honda Activa Electric : 2 Removable Batteries
होंडा एक्टिवा इलेक्ट्रिक स्कूटर में रिमूवेबल बैटरी मिलने की खबरें पिछले कुछ दिनों से तेज हो रही थी, लेकिन अब कंपनी ने इसकी पुख्ता जानकारी सोशल मीडिया पर साझा कर दी है. होंडा ने अपने नए इलेक्ट्रिक स्कूटर की वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर साझा किया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि होंडा के अपकमिंग इलेक्ट्रिक स्कूटर में दो रिमूवेबल बैटरी लगी हुई है. यह ग्राहकों के लिए एक फायदे की बात होगी. इससे ग्राहकों को इलेक्ट्रिक स्कूटर चार्जिंग से जुड़ी कई परेशानियों का समाधान होगा.
टीजर विडियो में दिखाया गया है कि रिमूवबल बैटरी को कैसे चार्जिंग डॉक से बाहर निकाला जाता है। फ़िर Honda Activa Electric स्कूटर में फ़िट किया जाता है, जहां पहले से ही एक और बैटरी लगी हुई दिखाई देती है।
सिंगल चार्ज में मिलेगी 104 किलोमीटर की रेंज
Honda 2 Wheelers India कुछ दिनों पहले एक वीडियो टीचर यूट्यूब चैनल पर जारी हुआ, इन टीचर वीडियो में होंडा के अपकमिंग इलेक्ट्रिक स्कूटर Honda Activa Electric से जुड़ी कुछ जानकारियां सामने आ रही है. जारी किए गए टीचर वीडियो में इलेक्ट्रिक स्कूटर में दिए गए इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर को दिखाया गया है, जिसमें साफ दिख रहा है कि यह इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंगल चार्ज में 104 किलोमीटर की रेंज देगा.
वीडियो टीचर में इलेक्ट्रिक स्कूटर से जुड़ी अन्य जानकारियों के बारे में भी पता चलता है, जैसे की 2 अलग-अलग ड्राइविंग मोड, म्यूजिक सिस्टम, नेविगेशन, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी जैसे कई सुविधाएं मिलने वाली है. इसके अलावा वीडियो टीजर में दो अलग-अलग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर को बताया गया है, जिसमें एक TFT टच स्क्रीन दिखाई गई है, वहीं दूसरी LCD स्क्रीन दिखाई गई है. इससे अनुमान लगाया जा सकता है कि कंपनी अपने पहले इलेक्ट्रिक स्कूटर को दो वेरिएंट के साथ लांच कर सकती है.