Simple One इलेक्ट्रिक स्कूटर कम्पनी ने की बड़ी घोषणा, जान लो

यदि आपने भी Simple One Electric Scooter की बुकिंग कर रखी हैं या फिर अब खरीदने की सोच रहे हैं, तो आपकों बता दें की कम्पनी ने नई अपडेट जारी कर दी हैं. कम्पनी के अनुसार यह एक प्रीमियम सेगमेंट स्कूटर होगा. यह स्कूटर देश में लॉन्च होने के बाद Ola S1, एथर 450, और चेतक जैसे Electric Scooter को भी टक्कर देगा. काफी समय से ग्राहकों को इस स्कूटर का इंतजार था, लेकिन अब यह इंतजार खतम होने जा रहा हैं.

कम्पनी की नई अपडेट के मुताबिक यह स्कूटर 23 मई २०२३ को मार्केट में पेश किया जाएगा. कम्पनी का कहना हैं की जिन लोगों ने पहले से ही स्कूटर की बुकिंग(Booking) की हुई हैं, सबसे पहले उन्ही ग्राहकों को स्कूटर डिलीवर करेंगे. उसके बाद बाकि ग्राहकों का नंबर आएगा, इस बात से चिंतित ग्राहकों को बड़ी तसल्ली मिली. यह पढ़े:👉अब स्कूटर में लगाए CNG किट, और ₹40 में 100 KM माइलेज का ले मजा

निकल मैंगनीज कोबाल्ट बैटरी किया गया है उपयोग

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की सबसे खास बात इसकी बैटरी है इसमें कंपनी ने लिथियम आयन बैटरी की जगह निकल मैंगनीज कोबाल्ट(NMC) की बैटरी का इस्तेमाल किया है. कम्पनी ने इस स्कूटर को दो स्वैपेबल बैटरी के साथ मार्केट में पेश किया हैं, जिसमे ४.8kWh और 1.6kWh शामिल हैं. यह स्कूटर एक बार फुल बैटरी सिंगल चार्ज में करीब 240KM की शानदार रेंज प्राप्त कराती हैं. इसकी सबसे खास बात यह हैं की कम्पनी ने इस स्कूटर में 1.6kWh का एक्स्ट्रा स्वैपेबल बैटरी पैक सिट के निचे रखा हैं, जिसे जरूरत के समय तुरंत इस्तेमाल कर सकते हैं. यह स्कूटर गर्मी और कड़ी धुप में भी आपको बेस्ट परफोर्मेंस प्रोवाइड करेगा. यह पढ़े:👉यह शानदार Electric Scooter देती हैं कम कीमत में अधिक रेंज, जाने सबकुछ

सरकार की मंजूरी क्यूँ हैं जरुरी?

आपकी जानकारी के लिए बता दें की जब भी कोई व्हीकल्स मार्केट में लॉन्च होते हैं, उससे पहले उन पर सरकार की मंजूरी लि जाती हैं, बिना सरकार की मंजूरी के कोई भी electric vehicle मार्केट में पेश नहीं किए जा सकते हैं. Simple One Electric Scooter को सरकार की मंजूरी मिल चुकी हैं बहुत जल्द यह इलेक्ट्रिक स्कूटर दुनियां की नजरों के सामने होगा. यह पढ़े:👉OLA, HERO ELECTRIC, ATHER जैसी सभी इलेक्ट्रिक स्कूटर निर्माता कंपनियों को सरकार की चेतावनी, हो सकती है इलेक्ट्रिक स्कूटर की दोगुनी कीमत

Leave a Comment

Join WhatsApp!