PURE EV Epluto 7G : देश में पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दामों को देखते हुए ज्यादातर लोग इलेक्ट्रिक वाहनों की तरफ दोड़े चले जा रहे हैं, जिससे यह अनुमान लगाया जा सकता हैं की भविष्य में इलेक्ट्रिक वाहनों को ही ज्यादा महत्वता दी जाएगी. इलेक्ट्रिक वाहनों के प्रति लोगों के आकर्षक को देख कर देश की कई नई कंपनियां ऑटोमोबाइल मोबाइल सेक्टर में उतर कर एक से बढकर एक Electric Scooter मार्केट में लॉन्च कर रही हैं.
जिस इलेक्ट्रिक स्कूटर की बात हम कर रहे हैं कम्पनी ने उस इलेक्ट्रिक स्कूटर को Pure EV Epluto ७G Electric Scooter नाम दिया हैं. Pure EV कम्पनी ने अपने इस स्कूटर को शानदार फीचर्स और दमदार रेंज के साथ मार्केट में पेश किया हैं. साथ ही कम्पनी ने इसमें कई आधुनिक फीचर्स का इस्तेमाल किया हैं, ताकि इसे और आकर्षित बना सके.
Pure EV Epluto ७G रेंज, फीचर्स?
कम्पनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को लिथियम आयन बैटरी के साथ पेश किया हैं. यह स्कूटर एक बाद फुल बैटरी सिंगल चार्ज में करीब 120KM की दुरी तय कर सकती हैं. साथ ही कम्पनी ने इस स्कूटर में 2200W की इलेक्ट्रिक मोटर फिट की हैं, जिसे BLDC तकनीक का इस्तेमाल करके बनाया गया है. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी को फुल चार्ज होने में लगभग ४ घंटे का समय लगता हैं. इस स्कूटर की टॉप स्पीड 60KM/h हैं.
अब हम इसके फीचर्स की बात करें तो कम्पनी ने इस स्कूटर में कई एडवांस फीचर्स का इस्तेमाल किया हैं, जिनमे Digital Trip Meter, Digital Speedometer, Anti Theft Smart Lock, Anti Theft Alarm, Digital Odometer आदि शामिल हैं.
Pure EV Epluto ७G कीमत?
कम्पनी ने Pure EV Epluto ७G स्कूटर की एक्स शोरुम कीमत ₹86,999 रखी हैं. जिसे आप EMI Plan ₹2,63५ में भी खरीदकर घर ले जा सकते हैं.