भारत में सरकार द्वारा ऑटोमोबाइल सेगमेंट में उतरी इलेक्ट्रिक स्कूटर कंपनियों को दी जाने वाली सब्सिडी (Scheme) का गलत फायदा उठाने में कई कंपनिया सामने आई हैं, जिसमे TVS IQube कम्पनी भी शामिल हैं. दरसल सरकार ने इस पर कई करोड़ का जुर्माना लगाया हैं. ऐसा इस लिए किया गया हैं क्यूंकि सरकार का मानना हैं की TVS का यह स्कूटर ग्राहकों को डेढ़ लाख रुपयें के भीतर ही प्राप्त हो. परन्तु कम्पनी ने सरकार के दिए आदेशों का पालन नही किया और जाँच के दोरान बाकि कंपनियों की तरह टीवीअस(TVS) कम्पनी भी फालट में आ गई.

आपकी जानकारी के लिए बता दें की सरकार के ठोस कदम उठाने के बाद कम्पनी ने अपनी गलती स्वीकारते हुए ग्राहकों को पैसा वापस करने का निर्णय किया हैं. कम्पनी सिर्फ उन्ही ग्राहकों को यह पैसा वापस करेगी, जिनसे उन्होंने चार्जर का पैसा स्कूटर से अलग जोड़ा था. अगर कम्पनी सरकार के दिए गये आदेशों का उलंघन करती है, तो उन्हें सब्सिडी और अन्य स्कीम से बेदखल कर दिया जाता. यदि आप भी TVS IQube Electric Scooter के ग्राहक हों और आपने भी चार्जर का पैसा अलग से दिया हैं, तो आप भी सरकार के इस फेसले का लाभ प्राप्त कर सकते हैं.

रिफंड न्यू स्कीम?

कम्पनी ने ग्राहकों को पैसा वापस करने के लिए एक स्कीम चलाई हैं, इस स्कीम का नाम Good Will Benefit Scheme रखा हैं. इस स्कीम के जरिए कम्पनी अपने ग्राहकों को ₹9,500 तक का पैसा वापस करेगी.

सरकारी नौकरी ग्रुप से जुड़े !
Share.

हमारा मकसद है आप सब लोगों तक सही जानकारी पहुंचाना, और देश और दुनिया में घट रही घटनाओं के बारे में सबसे पहले सचेत करना,

Leave A Reply

Join WhatsApp!