भारतीय इलेक्ट्रिक टू व्हीलर ऑटोमोबाइल मार्केट में OLA को टक्कर देने के लिए बेंगलुरु स्टार्टअप कंपनी सिंपल एनर्जी ने भारत का सबसे ज्यादा रेंज वाला Electric Scooter Simple ONE 23 मई 2023 को पेश किया. यह इलेक्ट्रिक स्कूटर ओला का सबसे बड़ा प्रतिद्वंदी होने वाला है. कंपनी ने Simple One electric scooter की कीमत 1.45 लाख रुपए रखी है.

Simple One electric scooter” लॉन्च होते ही ओला के CEO भाविश अग्रवाल ने अपने सबसे सस्ते इलेक्ट्रिक स्कूटर की घोषणा कर दी है. ओला का सबसे सस्ता electric scooter Ola S1 Air  होने वाला है. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के लॉन्चिंग को लेकर भाविश अग्रवाल ने जानकारी साझा की. यह पढ़े:👉सिर्फ़ 10 दिनों में 1000 से भी ज्यादा घरों में खुशियाँ लाया यह इलेक्ट्रिक स्कूटर, कीमत देख उड़ जाएंगे आपके भी होश

OLA सोशल मीडिया पर फोटो शेयर कर दी जानकारी

OLA के CEO भाविश अग्रवाल ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर की हैं, जिसमें उन्होंने लिखा की “इसको चला कर मजा आया मुझे इनसे प्यार है. जुलाई में आपके पास आ रहा है” Test drove the first S1 Air vehicles!! Loving them Coming to you in July ! इससे साफ होता है कि ओला अपने सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक स्कूटर को जुलाई में भारतीय बाजारों में पेश करेगी. यह पढ़े:👉लो भाई इससे सस्ता क्या मिलेगा, मात्र ₹32,500 में मिल रही 80KM रेंज वाली दमदार Electric Scooter, तुरंत खरीदें

सरकारी नौकरी ग्रुप से जुड़े !

अलग-अलग बैटरी-पैक के साथ लॉन्च होगा Ola S1 Air 

Ola S1 Air तीन वेरिएंट में लांच होंगे. जिनमें सिर्फ बैटरी पावर अलग अलग होगी. कंपनी ने पहले वैरीअंट की कीमत ₹84,999 रखी है, जिसमें 2 kWh की बैटरी पैक दी जाएगी. वही दूसरे वेरिएंट में 3 किलोवाट की बैटरी पैक दिया जाएगा, जिसकी कीमत ₹99,999 होगी. Ola S1 Air के तीसरे वैरीअंट में 4KWH बैटरी पैक का इस्तेमाल किया जाएगा, जिसकी कीमत ₹1,09,000 होगी. यह पढ़े:👉अब तक का सबसे स्टाइलिश और कम कीमत में अधिक रेंज देने वाला Electric Scooter ला रहा है यामाहा

कितनी होगी ड्राइविंग रेंज

Ola S1 Air इलेक्ट्रिक स्कूटर के अलग-अलग वेरिएंट की अलग ड्राइविंग रेंज होगी. अगर हम 2 किलोवाट क्षमता वाली बैटरी पैक वेरिएंट की बात करें तो उसमें आपको 85 KM सिंगल चार्ज पर ड्राइविंग रेंज मिलेगी. वहीं 3 किलोवाट क्षमता वाली बैटरी पैक वेरिएंट में 125 किलोमीटर और 4 किलोवाट क्षमता वाली बैटरी पैक वेरिएंट में 165 KM की ड्राइविंग रेंज मिलेगी. इन तीनों ही वेरिएंट की टॉप स्पीड 85KM/h की होने वाली है. यह पढ़े:👉भारत में तहलका मचाएगी यह 344KM की रेंज देने वाली इलेक्ट्रिक बाइक, कीमत देख कर उड़ जाएंगे होश

Share.

हमारा मकसद है आप सब लोगों तक सही जानकारी पहुंचाना, और देश और दुनिया में घट रही घटनाओं के बारे में सबसे पहले सचेत करना,

Leave A Reply

Join WhatsApp!