भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों का ट्रेंड दिनों-दिन आसमान छु रहा हैं. देखा जाए तो भारत में Electric Bike की संख्या काफी कम हैं. ऐसे में आज हम आपको एक ऐसी बाइक के बारे में बताने जा रहे हैं, जो भारत की No.1 और सबसे तेज Electric Bike होने वाली हैं. यदि आप भी दमदार बाइक के साथ धाकड़ रेंज वाली बाइक की तलाश में हैं तो यह बाइक आपके लिए काफी बेहतर होगी.

जिस Electric Bike की बात हम कर रहे हैं कम्पनी ने उस बाइक का नाम “Kabira Mobility KM 5000 Electric Bike” रखा हैं, जिसे टू-व्हीलर कम्पनी Kabira Mobility द्वारा लॉन्च किया गया. कम्पनी का कहना हैं की इस साल इस बाइक को औपचारिकरूप से मार्केट में पेश किया जाएगा इसके बाद इसे साल 202४ में इसकी पूर्ण रूप से ग्राहकों को आपूर्ति करा दी जाएगी.

KM5000 Electric Bike रेंज और कलर?

KM 5000 Electric Bike में 11.6 kW स्मार्ट वाटर-कुल्ड दिया गया हैं जो की LPF बैटरी पैक से लेस हैं. यह बाइक एक बार फुल बैटरी सिंगल चार्ज में करीब 344 KM की दुरी तय कर सकता हैं. इसकी टॉप स्पीड करीब 188KM/h हैं. कम्पनी ने इस बाइक में तो चार्जिंग सिस्टम उपलब्ध कराए हैं, जिसमे से पहला हाई-स्पीड ऑनबोर्ड चार्जर जो कीं २ घंटे में 80% तक चार्ज कर सकता हैं, दूसरा जिसमे स्टेंडर्ड चार्जिंग के लिए स्टेंडर्ड पोर्टेबल चार्जर उपलब्ध कराया हैं. इस Electric Bike को ३ कलर वेरिएंट में मार्केट में पेश किया गया हैं जो की मिड नाईट ग्रे, डीप खाकी और एक्वामरीन हैं.

सरकारी नौकरी ग्रुप से जुड़े !

KM5000 Electric Bike फीचर्स और कीमत?

कम्पनी ने KM5000 Electric Bike को कई स्मार्ट फीचर्स के साथ मार्केट में पेश किया हैं, जिसमे डिजिटल डैशबोर्ड, डुअल फ्रंट और सिंगल रियर हाइड्रोलिक डिस्क ब्रेक, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम आदि फीचर्स शामिल हैं. कम्पनी ने इस इलेक्ट्रिक बाइक की एक्स शोरुम कीमत लगभग ₹3,15,000 निर्धारित की हैं.

कम्पनी का बयान?

Kabira Mobility के CEO “जयबीर सिवाच” ने कहा हैं की KM5000 हमारे विश्वाश का एक वसीयतनामा हैं की Electric Bike अब प्रदर्शन और सुरक्षा के मामलों में अपने ICE समकक्षों से बेहतर नही तो बराबरी पर हैं.

Share.

हमारा मकसद है आप सब लोगों तक सही जानकारी पहुंचाना, और देश और दुनिया में घट रही घटनाओं के बारे में सबसे पहले सचेत करना,

Leave A Reply

Join WhatsApp!