भारत में जबसे इलेक्ट्रिक स्कूटर का दौर आया है, तभी से कई नए इलेक्ट्रिक स्कूटर घरेलू बाजार में पेश किए जा चुके है और आए दिन इनकी क्वालिटी और परफॉरमेंस भी बेहतर होती जा रही है। बेहतरीन क्वालिटी और परफॉरमेंस का कीमत भी दमदार होता है, लेकिन आज हम इस पोस्ट में एक ऐसे कंपनी के इलेक्ट्रिक स्कूटर की बात करने वाले है तो बेहतरीन क्वालिटी, परफॉरमेंस के साथ-साथ किफायती कीमत पर उपलब्ध है।

Zelio X Men इलेक्ट्रिक स्कूटर

इस स्कूटर का नाम ज़िलिओ एक्स मेन है। यह एक लो स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर है। यह स्कूटर 5 वेरिएंट के साथ अलग-अलग कीमतों पर लॉन्च की गई है। इसका शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 64,543 रुपए है। इन 5 वेरिएंट की कीमते बैटरी कपैसिटी के अनुसार तय की गई है।

यह स्कूटर लीड ऐसिड व लिथीअम आयन दोनों बैटरी विकल्प के साथ मौजूद है। लीड ऐसिड का कीमत लिथीअम की तुलना में कम है। मार्केट में मौजूद टॉप वेरिएंट का कीमत 87,573 रुपए है, जो 1.92kWh लिथीअम आयन बैटरी के साथ आती है।

सरकारी नौकरी ग्रुप से जुड़े !

Zelio X Men स्कूटर की रेंज

Zelio X Men के 1.9kWh (लेड एसिड) बेस वेरिएंट का 55-60 किमी रेंज है और इसे पूरी तरह चार्ज होने में 7-8 घंटे लगते हैं, जबकि 2.3kWh लेड एसिड वेरिएंट को 70 किमी रेंज और इसे 7-9 घंटे का चार्जिंग टाइम लगता है। 1.92kWh लिथियम-आयन वेरिएंट 80 किमी रेंज प्रदान करती है और इसे चार्ज होने में 4 घंटे लगते हैं।

Zelio X Men इलेक्ट्रिक स्कूटर की परफॉरमेंस

जैसा की हमने पहले आपको बताया की यह एक लो स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर है। ऐसे में X Men को एक लो स्पीड मोटर के साथ जोड़ा गया है, इसीलिए परिणाम स्वरूप इसका टॉप स्पीड 25 किमी प्रति घंटा तक सीमित रहने की संभावना है।

यह एक्स मेन इलेक्ट्रिक स्कूटर चलाने में काफी आरामदायक है क्योंकि इसमें आगे की ओर टेलिस्कापिक फोर्क व पीछे की ओर ट्विन शॉक अब्सॉर्बर सस्पेन्शन का इस्तेमाल किया गया है। इसके साथ-साथ फ्रन्ट में डिस्क ब्रेक भी है जो ईमर्जन्सी में बेहतरीन कंट्रोल प्रदान करता है। इसका कुल वजन 80 kg है।

Zelio X Men में मौजूदा फीचर्स

Zelio X Men में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिया गया है, जिससे आपको सभी जरूरी जानकारी स्क्रीन पर मिलती है। इसमें रिवर्स मोड की सुविधा है, जो गाड़ी को पीछे ले जाने में मदद करती है। इसके साथ ही, USB चार्जिंग पोर्ट दिया गया है, जिससे आप अपने डिवाइस चार्ज कर सकते हैं। इसके अलावा, एंटी-थेफ्ट अलार्म की सुविधा है, जो गाड़ी की सुरक्षा सुनिश्चित करती है।

Share.
Leave A Reply

Join WhatsApp!