Yamaha Electric Scooter : यामाहा(Yamaha) भारतीय इलेक्ट्रिक ऑटोमोबाइल सेगमेंट में अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर पेश करने वाली है. कम्पनी का दावा हैं की आने वाला यह Electric Scooter मार्केट में मौजूद अन्य स्कूटरों के मुकाबले बेहतर साबित होगा. Yamaha ने पहले भी करोड़ों लोगों के दिलों में अपनी जगह बना रखी हैं, यही सबसे बड़ा कारण हैं की इस Electric Scooter का इंतजार जोरों-शोरों से किया जा रहा हैं.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कहाँ जा रहा हैं की आने वाले समय में यामाहा Electric scooter मार्केट में मौजूद बाकि स्कूटरों के मार्केट पर अपना कब्ज़ा करने वाला हैं. यामहा का यह इलेक्ट्रिक स्कूटर अपने फीचर्स, आकर्षक लुक, अच्छी बैटरी रेंज के कारण बाकि सभी कंपनियों के इलेक्ट्रिक स्कूटर को कड़ी चुनौती दे सकता हैं. यामाहा के जिस दमदार Electric Scooter की हम बात कर रहे हैं उस इलेक्ट्रिक स्कूटर का नाम Yamaha NEO’S Electric Scooter हैं. यह पढ़े:👉भारत का सबसे सस्ता Electric Scooter मात्र ₹31,880 में, मौका कहीं हाथ से ना निकल जाये! अभी खरीदें

Yamaha NEO’S Electric Scooter की अधिकतम रेंज कितनी होगी?

electric vehicles को खरीदते समय सबसे पहले उसकी रेंज के बारे में पूछा जाता हैं, तो आपको बता दें की Yamaha का यह इलेक्ट्रिक स्कूटर एक बार फुल बैटरी चार्ज में लगभग ७०KM की दुरी तय कर सकता हैं. इस स्कूटर में आपको 40KM/hr की टॉप स्पीड मिलेगी. इस स्कूटर को बाकि स्कूटरों से खास बनाने के लिए इसमें दो डिटैचेबल बैटरी दी गई है जो कि 1.58KW और २.0६KW हैं. इस स्कूटर की फुल बेट्री चार्ज होने में लगभग 8 घंटे का समय लगता हैं. यह पढ़े:👉Simple One इलेक्ट्रिक स्कूटर देगा OLA स्कूटर को मात, सिंगल चार्ज में मिलेगी 250 Km रेंज, मिलेंगे धांसू फीचर्स

सरकारी नौकरी ग्रुप से जुड़े !

Yamaha NEO’S Electric Scooter का लुक और फीचर्स

Yamaha Electric Scooter के लुक और फीचर्स इसके मार्केट में मौजूद अन्य पेट्रोल स्कूटरों से मेल खाते ही मिलेंगे. Yamaha NEO’S Electric Scooter के फीचर्स की बात करें तो इसमें एलइडी हैडलाइट, बैटरी लेवल, फोन कॉल, मैसेज अलर्ट के साथ एलइडी हेडलैंप, LED टेल लैंप, डिजिटल कंसोल, डिस्क ड्रम सेटअप आदि फीचर्स शामिल हैं. यह पढ़े:👉अब पेट्रोल की झंझट खत्म, मात्र ₹35,000 में लाये यह इलेक्ट्रिक स्कूटर, 90 सेकंड में होगी बैटरी फुल चार्ज

Yamaha NEO’S Electric Scooter की कीमत

मिडिया रिपोर्ट्स की माने तो Yamaha NEO’S Electric Scooter की कीमत करीब 1 लाख रुपयें या इससे अधिक भी हो सकती हैं. कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीदने के लिए EMI प्लान का ऑप्शन भी दिया हैं, जिसकी सहायता से आप इस बेहतरीन स्कूटर को डाउन पेमेंट में खरीदकर घर ले जा सकते हैं.

Share.

हमारा मकसद है आप सब लोगों तक सही जानकारी पहुंचाना, और देश और दुनिया में घट रही घटनाओं के बारे में सबसे पहले सचेत करना,

Leave A Reply

Join WhatsApp!