आज भारतीय मार्केट में एक से बढकर एक Electric Scooter उपलब्ध है. दरसल मार्केट में स्कूटर तो काफी मौजूद है परन्तुं उनकी कीमतें आसमान छूती हैं, जिसके कारण इन स्कूटरों को खरीदना आम आदमी के बस की नही हैं. ऐसे में आज हम आपकी इस समस्या को दूर करने के लिए एक ऐसे India’s cheapest electric scooter की जानकारी लेकर आए हैं, जिससे आप कम दामों में बेहतरीन रेंज का मजा ले सके. यदि आप भी कम कीमत में बेहतरीन रेंज वाले स्कूटर की तलाश में हैं तो यह स्कूटर आपके लिए काफी बेहतर शाबित होगा.
जिस दमदार Electric Scooter की बात हम कर रहे हैं उस स्कूटर का नाम “Velev Motors VEV 01 Electric Scooter” हैं. कम्पनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को शानदार फीचर्स और बेहतरीन रेंज के साथ मार्केट में पेश किया हैं. यह पढ़े:👉50 हजार से भी कम कीमत में खरीद सकते हैं यह 3 Electric Scooters, जानिए रेंज और फीचर्स
Velev Motors VEV 01 रेंज और फीचर्स?
कम्पनी ने इस Electric Scooter को एक बहतरीन बैटरी पैक के साथ पेश किया हैं, जो की BLDC Electric Motor से जुडी हुई हैं. यह स्कूटर एक बार फुल बैटरी सिंगल चार्ज में करीब 80 KM की दुरी तय कर सकता हैं. इस स्कूटर की टॉप स्पीड की बात करें तो वह 30KM/h हैं. Velev Motors VEV 01 electric scooter चलाते समय बेहतरीन राइडिंग का अनुभव कराती हैं. कम्पनी ने इस स्कूटर में बेहतरीन फीचर्स का इस्तेमाल किया हैं, जिसमे डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ऑडोमीटर, यूएसबी पोर्ट, स्टार्ट बटन आदि फीचर्स शामिल हैं. इस स्कूटर में आपको फ़ास्ट चार्जिंग जेसी सुविधा भी प्रोवाइड कराई जाती हैं. यह पढ़े:👉भारत में मात्र 35 हजार रूपए में 80 KM की रेंज वाले 3 इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानिए
Velev Motors VEV 01 कीमत?
Velev Motors VEV 01 Electric Scooter मार्केट में मौजूद बाकि इलेक्ट्रिक स्कूटरों के मुकाबले सबसे सस्ती हैं, जिसे हर कोई आसानी से अफोर्ड कर सकता हैं. कम्पनी ने इस Electric Scooter की एक्स शोरुम कीमत मात्र ₹३२,500 निर्धारित की हैं. साथ ही साथ कम्पनी Velev Motors VEV 01 पर EMI प्लान की सुविधा भी उपलब्ध कराती हैं.