Festive Season Car Discounts: इस फेस्टिव सीजन में कार खरीदने का बेहतरीन मौका आ गया है! अगर आप एक नई गाड़ी लेने की सोच रहे हैं, तो अब है सही समय। चुनिंदा मॉडल्स पर मिल रहा है पूरे 1.2 लाख रुपए तक का शानदार डिस्काउंट। यह ऑफर सीमित समय के लिए है, तो चलिए देखते है कीन – कीन कारों पर कितना डिस्काउंट मिल रहा रहा है।

Festive Season Car Discounts

भारतीय बाजार में सेडान गाड़ियों की मांग कम होती जा रही है क्योंकि एसयूवी की डिमान्ड बढ़ती जा है। फिर भी, कुछ लोग अभी भी लो-स्लंग बॉडी स्टाइल की सेडान खरीदना पसंद करते हैं। ऐसे में कार निर्माता कंपनियां फेस्टिव सीजन में बड़े डिस्काउंट ऑफर कर रही हैं। इस लेख में, हम बाजार में मौजूद कुछ लोकप्रिय कंपनीयो की सेडान जैसे Honda, Hyundai और Volkswagen पर मिलने वाले डिस्काउंट के बारे में जानेंगे।

1. हुंडई औरा

मारुति सुजुकी डिजायर जैसी गाड़ियों को टक्कर देते हुए, Hyundai Aura कंपनी की एंट्री-लेवल कॉम्पैक्ट सेडान है। इस फेस्टिव सीजन में, Aura खरीदने पर ₹48,000 तक का डिस्काउंट मिल सकता है। यह गाड़ी पेट्रोल और सीएनजी दोनों फ्यूल ऑप्शन में उपलब्ध है।

सरकारी नौकरी ग्रुप से जुड़े !

2. हुंडई वर्ना

भारतीय बाजार में मिड-साइज सेडान की नई मॉडल, Hyundai Verna, इस फेस्टिव सीजन में ₹50,000 तक के डिस्काउंट के साथ उपलब्ध है। यह सेडान दो इंजन ऑप्शन में आती है, 1.5 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल और 1.5 लीटर tGDi पेट्रोल इंजन, और इसे CVT ऑटोमैटिक, 6-स्पीड मैनुअल, और 7-स्पीड DCT गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।

3. होंडा अमैज़

Honda इस फेस्टिव सीजन में ₹1.12 लाख तक का बड़ा डिस्काउंट होंडा अमैज़ पर दे रही है। यह गाड़ी 1.2 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन से चलती है और इसमें मैनुअल और CVT ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प है।

4. होंडा सिटी

Volkswagen Virtus, Skoda Slavia, और Hyundai Verna जैसी गाड़ियों के साथ मुकाबला करने वाली Honda City पर भी ₹1.14 लाख का डिस्काउंट मिल रहा हैं। यह कार कंपनी की टॉप सेलिंग प्रीमियम कर की लिस्ट में शामिल है। होंडा सिटी भारत में काफी ज्यादा पसंद की जाने वाली सेडान कर भी है।

5. फॉक्सवैगन वर्टूस

इस शानदार मौके का फायदा उठाना चाहते है तो आप Volkswagen Virtus के साथ भी जा सकते है। चूंकि इस कार पर फेस्टिव सीजन में ₹1.2 लाख तक का डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है। यह सेडान 1.0 लीटर 3-सिलेंडर TSI पेट्रोल इंजन और 1.5 लीटर 4-सिलेंडर TSI EVO पेट्रोल इंजन के साथ आती है। इसके ट्रांसमिशन में 6-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमैटिक, और 7-स्पीड DCT यूनिट शामिल हैं।

Share.
Leave A Reply

Join WhatsApp!