Maruti की पहली Electric Car से उठा पर्दा! E Vitara होगी पहली Electric SUV, 500 KM रेंज… धांसू फीचर्स! जाने कब होगी लॉन्‍च और कीमत

देश की सबसे बड़ी, सस्ती और सबसे ज्यादा कार बेचने वाली कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) की पहली Electric Car का इंतजार अब खत्म हो गया है. कंपनी ने 4 नवंबर को अपनी पहली Electric SUV से पर्दा उठा दिया है. मारुति सुजुकी की पहली इलेक्ट्रिक कार ई-विटारा (Maruti Suzuki E Vitara) होने वाली है. चलिए जानते हैं की आधिकारिक तौर पर भारत में मारुति की पहली इलेक्ट्रिक कार ई-विटारा कब लॉन्‍च होगी? ई-विटारा की रेंज, फीचर्स क्या होंगे.

Maruti Suzuki E-Vitara कब होगी लॉन्‍च?

सबसे पहले यह जान लेते हैं कि मारुति सुजुकी की तरफ से अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार ई विटारा (E Vitara) को भारत में कब लांच किया जाएगा. कंपनी द्वारा जनवरी 2025 में नई दिल्ली में आयोजित होने वाले भारत मोबिलिटी शो में अपनी पहली ई-विटारा इलेक्ट्रिक कार (E-Vitara Electric Car) को लॉन्च करेगी. वही Maruti Suzuki E Vitara Electric Car की बिक्री मार्च 2025 में शुरू होगी।

hq720 5

E-Vitara Electric Car : बैटरी क्षमता

मारुति सुजुकी ई-विटारा 2 बैट्री पैक वेरिएंट के साथ भारतीय बाजार में लांच होगी, जिसमें पहले बैटरी पैक वेरिएंट 49kWh बैटरी क्षमता के साथ आएगा, दूसरा बैटरी वेरिएंट 61kWh बैटरी क्षमता वेरिएंट के साथ लॉन्च होगा. इस कार में मिलने वाली ब्लेड सेल लिथियम आयरन-फॉस्फेट (LFP) बैटरी पैक चीनी कार कंपनी बिल्ड योर ड्रीम (BYD) से सोर्स किया जाएगा।

सरकारी नौकरी ग्रुप से जुड़े !

500 किमी. से ज्यादा की जबरदस्त रेंज

कंपनी से मिली जानकारी के मुताबिक Suzuki e Vitara में मिलने वाले 61kWh क्षमता वाली बैटरी पैक की सिंगल चार्ज में रेंज लगभग 500 किलोमीटर की हो सकती है. हालांकि अभी तक आधिकारिक तौर पर रेंज को लेकर कोई भी जानकारी नहीं दी गई है.

maruti e vitara 01024

Maruti Suzuki E Vitara: पावर और परफॉर्मेंस

Maruti Suzuki E Vitara को सिंगल और डुअल इलेक्ट्रिक मोटर कॉन्फिगरेशन दोनों के साथ भारत में लॉन्च किया जाएगा. 61 kWh बैटरी पैक में कम्पनी डुअल-मोटर ऑल व्हील ड्राइव (AWD) सेटअप देगी. यह डुअल-मोटर ऑल व्हील ड्राइव (AWD) वेरिएंट में रियर एक्सल पर 65hp का एक अतिरिक्त इलेक्ट्रिक मोटर जोड़ी जाएगी, जिसको मिलकर कुल पावर आउटपुट 184hp और टॉर्क 300Nm का होगा.

Leave a Comment

Join WhatsApp!