क्या आपने कभी सोचा था कि इस दुनिया में “पानी से चलने वाला स्कूटर” बनाया जा सकता है? अब तक आपने पेट्रोल, इलेक्ट्रिक और सीएनजी से चलने वाले टू व्हीलर या फोर व्हीलर देखें होंगे. लेकिन अब जल्द ही भारतीय बाजार में केवल पानी से चलने वाला स्कूटर लांच होने वाला है.
ऑटोमोबाइल सेक्टर में नई-नई टेक्नोलॉजी का आविष्कार हो रहा है, लोगों ने कभी सोचा भी नहीं होगा कि पानी से चलने वाला कोई स्कूटर बनाया जा सकता है, लेकिन यह मुमकिन हो पाया है. भारतीय दो पहिया वाहन निर्माता कंपनी Joy e-bike ने भारत मोबिलिटी एक्सपो 2024 में एक ऐसा कॉन्सेप्ट पेश किया था, जिसमें पानी से चलने वाले स्कूटर को दुनिया के सामने रखा था. जिसे Joy e-bike Hydrogen Scooter के नाम से जाना जाएगा. चलिए जानते हैं भारत के पहले पानी से चलने वाले स्कूटर की विस्तृत जानकारी-]
Joy e-bike Hydrogen Scooter
यह Joy e-bike कंपनी द्वारा पेश किया गया भारत का पहला पानी से चलने वाला स्कूटर होने वाला है. कंपनी ने इस स्कूटर के कांसेप्ट को भारत मोबिलिटी एक्सपो 2024 में पेश किया था. मीडिया की जानकारी के मुताबिक 2025 में आयोजित होने वाले भारत मोबिलिटी ग्लोबल में पानी से चलने वाले स्कूटर को नई अपडेट के साथ फिर से कंपनी पेश कर सकती है. वर्तमान में कंपनी इस कॉन्सेप्ट पर लगातार काम कर रही है, हालांकि कंपनी ने पानी से चलने वाली स्कूटर के फाइनल प्रोडक्ट और लॉन्चिंग से जुड़ी कोई भी जानकारी साझा नहीं की है.
कंपनी हाइड्रोजन टेक्नोलॉजी पर कर रही है काम
आपकी जानकारी के लिए बता दे की Joy E-Bike पैरेंट कंपनी Wardwizard हाइड्रोजन फ्यूल सेल और इलेक्ट्रोलाइजर टेक्नोलॉजी पर लगातार काम कर रही है. स्कूटर की टेक्नोलॉजी पानी के मॉलिक्यूल्स को तोड़कर उसमें से हाइड्रोजन के मॉलिक्यूल्स को अलग करती है। जब हाइड्रोजन अलग हो जाता है, तो ये स्कूटर हाइड्रोजन को फ्यूल के तौर पर इस्तेमाल करता है, जिससे स्कूटर चलता है।
इसको अगर साफ-सुथरी भाषा में समझे तो यह स्कूटर डिस्टिल्ड वाटर से चलता है, जो कि हमें इनवर्टर की बैटरी में डालने के लिए उपयोग में लेते हैं. डिस्टिल्ड वाटर में किसी भी तरह की मिलावट नहीं होती है. इसी टेक्नोलॉजी का आविष्कार कर कंपनी पानी से स्कूटर को चलाने का काम कर रही है.
Joy e-bike Hydrogen Scooter : क्या होगा ख़ास
ऐसे स्कूटर की सबसे बड़ी खास बात यह है कि यह पानी से चलेगा! इसकी टॉप स्पीड 25 किलोमीटर प्रति घंटा की होगी, जिसकी वजह से इस स्कूटर को चलाने के लिए ड्राइविंग लाइसेंस की आवश्यकता नहीं होगी. इसके साथ ही रजिस्ट्रेशन की आवश्यकता भी नहीं होगी. जानकारी के मुताबिक इस स्कूटर में पैडल दिए जाएंगे, ताकि इस स्कूटर की रेंज खत्म होने के बाद भी पैडल की मदद से चालक इस स्कूटर को आसानी से चला सकता है.
Joy e-bike Hydrogen Scooter की कीमत और लॉन्च डेट
भारत के पहले पानी से चलने वाली स्कूटर की कीमत का अनुमान लगाना अभी मुश्किल है, क्योंकि अभी इस टेक्नोलॉजी पर काम चल रहा है, जब तक कंपनी इसका फाइनल प्रोडक्शन मॉडल तैयार नहीं करती है, तब तक इसकी कीमत का अनुमान लगाना मुश्किल है.