कड़कड़ाती सर्दियों का कहर शुरू हो गया है और ऐसे में लोगों ने अब सर्दियों से बचने के लिए अपने-अपने बंदोबस्त करने शुरू कर दिए हैं. सर्दियों में सबसे बड़ी समस्या ठंडे पानी से होती है. कई लोग सर्दियों में गर्म पानी के लिए गीजर और इमर्शन रॉड का इस्तेमाल करते हैं, और यह महंगे होने के साथ-साथ भारी बिजली की खपत भी करते हैं. लेकिन बाजार में एक ऐसा देसी जुगाड़ भी मौजूद है, जिसके माध्यम से आप बिना किसी बिजली खपत के कुछ ही मिनट में 40 से 55 लीटर पानी गर्म कर सकते हैं. इसके बारे में हम यहां पर बता रहे हैं-
इन सर्दियों में यह देसी जुगाड़ खूब बिक रहे हैं. इनकी खास बात यह है कि यह पानी गर्म करने के लिए लाइट या गैस का इस्तेमाल नहीं होता है, बल्कि पानी गर्म करने के लिए थोड़ी सी आग की जरूरत होती है.
सस्ता पड़ता है यह देसी जुगाड़
अगर हम पानी गर्म करने वाले इस देसी जुगाड़ की तुलना बाजार में मिलने वाले अलग-अलग कंपनियों के गीजर से करते हैं तो यह काफी सस्ता पड़ता है. हालांकि शहरी क्षेत्र में इस देसी जुगाड़ का इस्तेमाल कम होता है. लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में लोग सर्दी के इस मौसम में पानी गर्म करने के लिए इस देसी जुगाड़ का काफी इस्तेमाल करते हैं. यह अलग-अलग क्षमता के साथ आता है और इनका मूल्य भी अलग-अलग होता है. पानी गर्म करने वाला यह देसी गीजर 40 लीटर से लेकर 55 लीटर पानी क्षमता के साथ आता है. जिसका मूल्य ₹1100 से लेकर 1300 रुपए तक होता है.
कैसे बनाया जाता है यह देसी जुगाड़
यह पानी गर्म करने का देसी जुगाड़ लोहे की चादर से बनाया जाता है. यह गोलाकार होता है, जो की वजन में काफी हल्का होता है. इसे जुगाड़ में दो पानी के लिए पाइप लगाए गए हैं, जिसमें से एक तरफ ठंडा पानी डाला जाता है, वहीं दूसरे पाइप से गर्म पानी निकलता है. लेकिन इसके लिए सबसे पहले बीच में आग लगाना होता है, इसके कुछ मिनट बाद पानी डालने पर गर्म पानी निकाला जा सकता है.