212 Km रेंज के साथ गरीबों की बजट में आने वाली ये इलेक्ट्रिक स्कूटर! इसके आगे नहीं टिकते OLA, Ather, Bajaj…

अपने देश भारत में अब हर कोई इलेक्ट्रिक वाहनों की तरफ अपनी रुख कर रहा है। क्योंकि बढ़ती महंगाई ने सबकी कमर तोड़ दी है। ऐसे में इलेक्ट्रिक स्कूटर निर्माता कंपनीया भी पहले से कही ज्यादा बेहतर इलेक्ट्रिक स्कूटर बना रही है जो न केवल तेज़ चलती है बल्कि लंबी रेंज देती है। इस आधुनिक दौर में हम आज एक ऐसे इलेक्ट्रिक स्कूटर की बात करने जा रहे है जो 212 km तक की रेंज देने में सक्षम है। और इतना तो अब तक ओला, एथर और बजाज की स्कूटरो ने नहीं दिया है।

सिम्पल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर

जी हा आपने सही पढ़ा, इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का नाम सिम्पल वन (Simple One Electric Scooter) है। जो शानदार रेंज, परफॉरमेंस और उन्नत फीचरो के साथ आती है। यह स्कूटर ऑफिस, स्कूल, कॉलेज और रोजाना मार्केट आने जाने के लिए अब तक काफी सफल साबित हुई है। तो चलिए इसके रेंज, कीमत, परफॉरमेंस के बारे में विस्तार से जानते है।

सिंगल चार्ज में 212 km तक चल सकती है

सिम्पल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर की सर्टिफ़ाईड रेंज 212 km है। इसमें कंपनी ने 5 kWh की बैटरी का इस्तेमाल किया गया है। वही दूसरा वेरिएंट सिम्पल वन डॉट की बात करे तो 151 km सर्टिफ़ाईड रेंज के साथ मार्केट में उपलब्ध है और इसमे 3.7 kWh की बैटरी का इस्तेमाल किया गया है।

सरकारी नौकरी ग्रुप से जुड़े !

आवश्यक फीचरो से भरपूर

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल मिलता है, जिसमें ब्लूटूथ और वाई-फाई कनेक्टिविटी के साथ कॉल/एसएमएस अलर्ट, नेविगेशन, और म्यूजिक कंट्रोल जैसे फीचर्स शामिल हैं। इसके अलावा, इसमें जियो फेंसिंग, ओटीए अपडेट्स, और कीलेस इग्निशन जैसी आधुनिक सुविधाएं भी हैं। स्कूटर के ब्रेकिंग सिस्टम में कंबाइन ब्रेकिंग सिस्टम है, और इसमें फास्ट चार्जिंग के साथ 30 लीटर की अंडरसीट स्टोरेज दी गई है।

7 इंच का TFT टचस्क्रीन डिस्प्ले, एंड्रॉइड ऑपरेटिंग सिस्टम, क्वाड कोर प्रोसेसर, और मोबाइल एप्लिकेशन के माध्यम से यह आपको राइडिंग मोड्स, बैटरी परफॉर्मेंस, राइड स्टैटिस्टिक्स, और सर्विस ड्यू इंडिकेटर जैसी सुविधाओं से भी लैस है।

पॉवरफूल मोटर से लैस

इसमें 8.5 kW की पावर वाली PMSM (Permanent Magnet Synchronous Motor) मोटर लगी है, जो 72 Nm का टॉर्क जनरेट करती है। स्कूटर की ड्राइव टाइप बेल्ट ड्राइव है, और इसकी टॉप स्पीड 105 km/h है। 0 से 40 km/h की स्पीड यह स्कूटर मात्र 2.77 सेकंड में पकड़ लेता है। इसमें IP67 रेटिंग वाली मोटर लगी है, जो इसे धूल और पानी से सुरक्षित रखती है। इसमे शुरू करने के लिए रिमोट स्टार्ट और पुश बटन स्टार्ट की सुविधाएं भी उपलब्ध हैं।

फीचर्स और रेंज के मुकाबले किफायती कीमत

जैसा की पहले हमने आपको अवगत कराया, यह दो वेरिएंट में लॉन्च हुई है। पहला डॉट वन जिसकी एक्स शोरूम कीमत 1,40,499 रुपए है वही पर दूसरी सिम्पल वन 1,65,999 रुपए के साथ मार्केट में उपलब्ध है।

Leave a Comment

Join WhatsApp!