देश की सबसे लोकप्रिय और सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचने वाली कम्पनी OLA भारतीय मार्केट में अब तक कई यूनिट की बिक्री कर चुकी हैं. कम्पनी ने अपने सबसे सस्ते Electric Scooter की डिलीवरी डेट बता दी हैं, अब ओला के सभी ग्राहकों को बहुत जल्द इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिलीवरी शुरू कर दी जाएगी. जिस स्कूटर का लोगों को काफी समय से इंतजार था, आखिर यह इंतजार खत्म होने जा रहा हैं. आईए देखते हैं क्या होगी ओला के सबसे सस्ते इलेक्ट्रिक स्कूटर की रेंज और कीमत?
क्या है डिलीवरी डेट?
दरअसल हम जिस Electric Scooter की बात कर रहे हैं, उस इलेक्ट्रिक स्कूटर का नाम “Ola S1 Air Electric Scooter” हैं. हाल ही में ओला कंपनी के सीईओ भाविश अग्रवाल ने अपने सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिलीवरी के लिए बड़ी घोषणा कर दी है, जिसमे कम्पनी ने बताया की “Ola S1 Air” की डिलीवरी डेट जुलाई महीने का पहला हफ्ता निर्धारित की गई हैं. यानि मात्र 1 महीने बाद सभी ग्राहकों के घरों तक यह स्कूटर पहुंचा दिया जाएगा. यह पढ़े:👉सिर्फ़ 10 दिनों में 1000 से भी ज्यादा घरों में खुशियाँ लाया यह इलेक्ट्रिक स्कूटर, कीमत देख उड़ जाएंगे आपके भी होश
Ola S1 Air Electric Scooter रेंज?
OLA के सबसे सस्ते Electric Scooter Ola S1 Air तीन अलग-अलग बैटरी पैक के साथ पेश किया जाएगा जो कि अलग-अलग क्षमता के साथ अलग-अलग ड्राइविंग रेंज उपलब्ध करेंगे. Ola S1 एयर 3 बैटरी पैक 2kWh, 3kWh, 4kWh वेरिएंट के साथ आयेंगे. इनकी रेंज कुछ इस प्रकार हैं, 85KM, 125KM, व 165KM हैं. इस स्कूटर की टॉप स्पीड करीब 85KM/h हैं. इस स्कूटर में २ चार्जिंग ऑप्शन दिया जाएगा, जिसमे नार्मल चार्जर से फुल बैटरी चार्ज होने में करीब 5 घंटे का समय लगता हैं वही फ़ास्ट चार्जर से फुल बैटरी चार्ज होने में मात्र २h का समय लगता हैं. यह पढ़े:👉OLA को टक्कर देने आ गया सबसे ज्यादा रेंज वाला Electric Scooter, जाने ड्राइविंग रेंज, बेहतरीन फीचर्स और कीमत
Ola S1 Air Electric Scooter कीमत?
अब हम यहाँ Ola S1 Air Electric Scooter Price-कीमत की बात करें तो कम्पनी ने इसकी एक्स शोरुम कीमत करीब ₹84,000 से लेकर लगभग 1.2 लाख रुपयें तक निर्धारित की हैं. यह पढ़े:👉सबसे अनोखा स्कूटर..! पेट्रोल और बैटरी दोनों से चलेगा ये Scooter, कीमत भी है कम, जानिए