TATA Nano अब और भी शानदार फीचर्स के साथ Electric वर्जन में होने वाली है लॉन्च, एक बार चार्ज करने पर चलेगी…

New Tata Nano Electric Version : दोस्तों कुछ समय पहले टाटा ने एक ऐलान किया था, जिसमें TATA MOTERS ने बताया था कि वह अपनी Tata Nano को दोबारा से लांच करेंगे और उसकी पहले की खामियों को दूर करेंगे. अबकी बार आने वाली टाटा नैनो एक इलेक्ट्रिक कार होगी, यानी कि अबकी बार की टाटा नैनो ना तो पेट्रोल से चलेगी और ना ही डीजल से और हम आपको बता दें कि यह कार टाटा की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार होगी. जो उन परिवारों के लिए लॉन्च की जाएगी जिनका बजट कम है या जो महंगी गाड़ियों को नहीं खरीद सकते।

यह भी पढ़े : India’s Cheapest Electric Car : इस इलेक्ट्रिक कार को खरीदने के बाद हर महीने 15 हजार का होगा फायदा, बचत ही बचत !

टाटा नैनो के इलेक्ट्रिक वर्जन में आपको पहले से भी अधिक और शानदार फीचर्स देखने को मिलेंगे. इस कार की खासियत यह होगी कि यह इतनी कम कीमत में आने वाली पहली इलेक्ट्रिक कार होगी। इस कार को टाटा के द्वारा बहुत जल्द भारत में लांच किया जाएगा। कुछ साल बाद टाटा नैनो के इलेक्ट्रिक कार भारत की सड़कों पर दौड़ती हुई नजर आएगी.

ये हैं नई Tata Nano के शानदार फीचर्स

टाटा की इस नई इलेक्ट्रिक नैनों में आपको Bluetooth connectivity, internet connectivity, 6 speaker sound system, Android auto, Apple carplay, 7 inch infotainment touch screen, power steering, power window, Anti Lock breaking system जैसे बहुत ही शानदार और नई फीचर्स इस बार की टाटा नैनो में आप को देखेंगे इस बार की नैनो में टाटा ने फीचर्स के मामले में कोई भी कसर नहीं छोड़ी है।

इतनी होगी बैटरी क्षमता 

टाटा नैनो की इस इलेक्ट्रिक कार में आपको 15.5Kwh कैपेसिटी वाली एक लिथियम आयन बैटरी दी गई है. कुछ खबरों के मुताबिक इस कार में आपको दो चार्जिंग सिस्टम देखने को मिलेंगे, जिसमें पहला 15 एंपियर का एक होम चार्जर सिस्टम होगा तथा दूसरा फास्ट चार्जर होगा जो कि DC टेक्नोलॉजी पर आधारित होगा।

इस कार में आपको तीन ड्राइविंग मोड देखने को मिलते हैं जिसमें इको, नार्मल व स्पोर्ट्स मोड शामिल हैं. इस कार को एक बार चार्ज करने पर यह लगभग 150 से 200 किलोमीटर की दूरी अच्छी रोड कंडीशन पर आसानी से तय कर सकती है।

इतनी होगी कीमत 

कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अगर हम टाटा नैनो के इस इलेक्ट्रिक वर्जन की कीमत के बारे में बात करें तो इस कार को आप 3 लाख से 5 लाख रूपये के बीच में अपने घर ला सकते हैं। हम आपको बता दें कि इस कार की कीमत के बारे में टाटा ने अभी तक खुलासा नहीं किया है. टाटा की इस नई इलेक्ट्रिक नैनो की कीमत इससे अधिक या कम भी हो सकती है. टाटा की इस इलेक्ट्रिक कार की असली कीमत का इसके लॉन्च के बाद ही खुलासा हो पाएगा।  

Leave a Comment