OpenAI Sora Text-to-video AI tool: बस आपको Text लिखना है और वीडियो बना देगा यह है AI Tool

OpenAI Sora Text-to-video AI tool: आज के समय में काफी ऐसे AI tool आ गए हैं, जिनसे लोगो का काम आसान हो रहा है. जिसका Chat GPT AI Tool एक उदाहरण है. इसी Chat GPT AI Tool को बनाने वाली कंपनी Open AI ने अपना नया AI मॉडल लॉन्च किया है, जो की video creator के लिए काफी मददगार होने वाला है. यदि आप भी एक वीडियो क्रिएटर है तो आपको इस AI Tool के बारे में विस्तार से जानकारी लेनी चाहिए.

Chat GPT AI Tool बनाने वाली कंपनी Open AI ने अपना नया AI मॉडल लॉन्च कर दिया है, जिसे सोरा-Sora के नाम से पेश किया है. यह एक Text-to-video AI मॉडल है, जो की आपके द्वारा लिखे गए टेक्स्ट को हाई क्वालिटी वीडियो में बना देता है. हालांकि पहले भी कई ऐसे एआई टूल मौजूद है, जोकी टेक्स्ट को वीडियो में कन्वर्ट करते हैं. लेकिन Open AI का सोरा-Sora Text-to-video AI मॉडल सबसे अलग होने वाला है.

OpenAI Sora Text-to-video AI tool: Overview

Name of the ArticleOpenAI Sora Text-to-video AI tool
Type of ArticleLatest Update
Name of the New AI Tool of Googleसोरा-Sora Textto-video AI
Detailed Information of OpenAI Sora Textto-video AI tool?Please Read The Article Completely.

बस आपको लिखना है और वीडियो बना देगा यह है AI Tool – OpenAI Sora Text-to-video AI tool

इस लेख में हम, उन सभी वीडियो क्रिएटर का हार्दिक स्वागत करते हैं जो की OpenAI के नए टूल सोरा-Sora के बारे में जानकारी लेना चाहते हैं. इसलिए हम यहां पर विस्तार से OpenAI Sora Text-to-video AI tool के बारे में बता रहे हैं, जिसके लिए आपको इस लेख को ध्यान पूर्वक पूरा पढ़ना है-

OpenAI Sora Text-to-video AI tool – एक नज़र

  • OpenAI ने अपना नया ‘टेक्स्ट-टू-वीडियो’ जेनरेटिंग एआई टूल ‘सोरा’ पेश किया है। जोकि क्रिएटर्स के लिए एक अहम टूल साबित होगा। Sora Text-to-video AI tool के जरिए आप अपने टेक्स्ट स्क्रिप्ट का हाई क्वालिटी वीडियो बना सकेंगे। जोकि दिखने में बहुत ही रियलिस्टिक और डिटेल्ड होगा. कंपनी ने इस एआई टूल के कुछ रिजल्ट भी ब्लॉग पोस्ट पर शेयर किए हैं, जो की दिखने में काफी ज्यादा रियलिस्टिक दिख रहे हैं.
  • कंपनी का कहना है कि हम Sora Text-to-video AI tool को मोशन फिजिकल वर्ल्ड को समझना और अनुकरण करना सीखा रहे हैं, जो की वास्तविक दुनिया के अनुसार वीडियो बनाने में मदद करेगा. यह टूल एक स्टैटिक इमेज को एनीमेशन या वीडियो प्रेजेंटेशन मे भी बदल सकता है.

आप कैसे इस्तेमाल कर सकते हैं?

  • बता दे फिलहाल कंपनी ने इस AI tool को सिर्फ टीम मेंबर्स के लिए अलाउड किया है, जोकी इस क्षेत्र में एक्सपर्ट है. ताकि वह इस एआई टूल में निकलने वाली कमियों को दूर कर सके तथा इस टूल से होने वाले रिस्क से जुड़े पहलुओं पर बारीकी से रिसर्च कर सके. इसके अलावा कंपनी ने अपने वर्चुअल आर्टिस्ट, डिजाइनर और फिल्म मेकर्स के लिए Sora AI मॉडल को उपलब्ध कराया है, ताकि वह इस एआई टूल को इस्तेमाल करके फीडबैक दे सके. Sora Text-to-video AI tool में आई सभी कमीयों को दूर कर जल्द ही सभी लोगों के लिए अवेलेबल कर दिया जाएगा.

Leave a Comment