UP Police Constable Exam Cancelled: पुलिस कांस्टेबल परीक्षा हुई रद्द..! सीएम योगी का बड़ा ऐलान, जाने दोबारा कब होगी परीक्षा

UP Police Constable Exam Cancelled: यूपी पुलिस में भर्ती होने वाले लाखों अभ्यर्थियों को सरकार ने बड़ी राहत दी है. आपको बता दे कि यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 17 और 18 फरवरी को आयोजित की गई थी, लेकिन परीक्षा से पहले ही प्रश्न पत्र लीक होने के मामले में युवाओं में आक्रोश चल रहा था और विद्यार्थी चाहते थे की परीक्षा रद्द हो और दोबारा एग्जाम कराया जाए. विद्यार्थी काफी परेशान थे. ऐसे में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूपी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा को रद्द (UP Police Constable Exam Cancelled) करने का आदेश जारी कर दिया है. तथा UP Police Constable Exam को 6 महीने के भीतर दोबारा आयोजित करने का आदेश जारी किया है.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट करके दी जानकारी 

यूपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा 2024 को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट करते हुए लिखा है .@Uppolice आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर चयन के लिए आयोजित परीक्षा-2023 को निरस्त करने तथा आगामी 06 माह के भीतर ही पुन: परीक्षा कराने के आदेश दिए हैं।

परीक्षाओं की शुचिता से कोई समझौता नहीं किया जा सकता। युवाओं की मेहनत के साथ खिलवाड़ करने वाले किसी भी दशा में बख्शे नहीं जाएंगे। ऐसे अराजक तत्वों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई होनी तय है।

17 व 18 फरवरी, 2024 को सम्पन्न हुई पुलिस भर्ती परीक्षा हुई रद्द 

राज्य सरकार द्वारा एक नोटिस भी जारी किया गया है जिसमें लिखा है की – दिनांक 17 और 18 फरवरी, 2024 को सम्पन्न हुई पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के सम्बद्ध में प्राप्त तथ्यों एवं सूचनाओं के परीक्षण के आधार पर शासन द्वारा सम्यक् विचारोपरान्त शुचिता एवं पारदर्शिता के उच्चतम मानकों के दृष्टिगत इस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा को निरस्त करने का निर्णय लिया गया है।

भर्ती बोर्ड को दिए निर्देश – STF करेगी पेपर लीक की जांच

वहीं राज्य सरकार ने पुलिस भर्ती बोर्ड को निर्देश दिए हैं कि जिस भी स्तर पर परीक्षा को लेकर लापरवाही बरती गई है उनके विरूद्ध एफ०आई०आर० (FIR) दर्ज कराकर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। शासन ने प्रकरण की जांच एस०टी०एफ०(STF) से कराये जाने का निर्णय लिया है।

6 महीने में दोबारा होगी परीक्षा, परीक्षार्थियों को निशुल्क यात्रा की सुविधा

आदेश के अनुसार यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा को दोबारा 6 महीने के भीतर आयोजित करने के निर्देश दिए हैं. वहीं परीक्षा प्रश्न पत्र लीक में दोषी पाए जाने वाले व्यक्तियों अथवा संस्थाओं का विरुद्ध कठोरता कार्यवाही की जाएगी. यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के परीक्षार्थियों के लिए उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की सभी सेवाओं को निशुल्क सुविधा का ऐलान किया गया है, जिसमें परीक्षार्थी आने-जाने के लिए फ्री ट्रैवलिंग की सुविधा ले सकते हैं.

Leave a Comment