IPL में RCB टीम की पार्टनरशिप के बाद मालामाल हुई यह EV कंपनी, बढ़ी तीन गुना बिक्री, लोगों ने दबाकर खरीद रहे है इस Electric Scooter को

RCB Partnership with EV Company : दोस्तों अब की बार का IPL 2023 लोगों के लिए तो खास है, क्योंकि भारत का प्रत्येक व्यक्ति आईपीएल को अबकी बार बिल्कुल मुफ्त में देख सकता है, लेकिन एक EV कंपनी है जिसे आईपीएल की वजह से जिसके इलेक्ट्रिक स्कूटरों की मांग 3 गुना से भी अधिक बढ़ चुकी है। हम एक तरह से यह भी कह सकते हैं कि इस बार का IPL 2023 इस कंपनी के लिए वरदान साबित हुआ है।

दरअसल बात यह है कि “Graves electric mobility Private Limited” कंपनी जो कि भारत में अपने इलेक्ट्रिक टू व्हीलर्स के लिए जानी जाती है. उसने इस फाइनेंशियल ईयर में 1 लाख से भी अधिक इलेक्ट्रिक स्कूटर्स को बेचने का रिकॉर्ड बनाया है। इस कंपनी के Electric Scooters का नाम Ampere, Zeal, Magnus, Primus हैं। जब से इस कंपनी ने आईपीएल में अपनी कंपनी का प्रचार करना शुरू किया है, तब से इस कंपनी के इलेक्ट्रिक वाहनों की भारत में मांग बढ़ती ही जा रही है। 

मात्र 499 रूपये में कर सकेंगे बुकिंग

हम आपको बता दें कि इस इलेक्ट्रिक व्हीकल निर्माता कंपनी ने इस बार IPL 2023 की RCB (रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर) टीम के साथ पार्टनरशिप की है. यह इलेक्ट्रिक व्हीकल कंपनी प्रत्येक इलेक्ट्रिक RCB प्लेयर को अपनी कंपनी के अनुसार आरसीबी थीम्स प्रदान करेगी।

कंपनी का यह भी कहना है कि इस बार कंपनी RCB फैंस के लिए लिमिटेड एडिशन में एंपियर प्राइम्स के कुछ यूनिट्स निकालेगी, जिसे RCB फैंस के लिए बनाया जाएगा. आप इस कंपनी के लिमिटेड एडिशन RCB वेरिएंट की प्री बुकिंग भी कर सकते हैं, जिसका बुकिंग प्राइस मात्र ₹499 रखा गया है।

ये है इसके खास फीचर्स 

अगर हम इस लिमिटेड एडिशन RCB वेरिएंट के फीचर्स के बारे में बात करें तो खबरों के मुताबिक इस लिमिटेड एडिशन वैरीअंट में आपको 77 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड देखने को मिलेगी, जो कि सही रोड कंडीशंस होने पर केवल 4.2 सेकंड में 0 से 40 किलोमीटर की स्पीड पकड़ सकती है. यह इलेक्ट्रिक स्कूटर आपको एक बार चार्ज करने पर 107 किलोमीटर की दूरी तय करने में सक्षम होगा।

इस स्कूटर में आपको तीन राइडिंग मोड्स देखने को मिलेंगे तथा इसी के साथ-साथ इसमें 22 लीटर की स्टोरेज क्षमता भी यूजर्स के लिए उपलब्ध कराई गई है. इसमें आपको कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम भी देखने को मिलता है तथा इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी को आप 5 घंटे में फुल चार्ज कर सकते हैं. यह स्कूटर LFP बैटरी पैक के साथ लॉन्च किया जाएगा. इस स्कूटर में 3.4kw PMS की मोटर देखने को मिलती है।

ये है स्क्वाड की खास ड्रेस

इस बार आईपीएल में इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी एंपियर तथा RCB दोनों ने मिलकर एक स्क्वाड को बनाया है, जिसे “Ampere Take Charge Squad” नाम दिया गया है। इस स्क्वाड में रीसाइकल, अपसाइकल दोबारा इस्तेमाल किए गए मेटेरियल से बने कपड़ों को RCB टीम के द्वारा पहना जाएगा, जो कि इस टीम व  एंपियर कंपनी के द्वारा लिया गया एक अच्छा कदम है।

Leave a Comment