ताज़ा ख़बर ऑटोमोबाइल सरकारी योजना गेजेट्स बिजनेस मनोरंजन IPL 2025 शिक्षा

OLA ने तोड़ा अपना ही रिकॉर्ड ! Ola Electric के अलावा कोई नहीं तोड़ पाया यह रिकॉर्ड, जानिए

Updated On:
Follow Us
Ola Electric Sales

देश की सबसे ज्यादा डिमांड वाली कम्पनी “OLA” ने इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर कम्पनी के सारे रिकोर्ड तोड़ दिए हैं. OLA कम्पनी ने मात्र 1 महीने में लगभग 35,000 से भी ज्यादा Electric Scooter की बिक्री की हैं. जो की कम्पनी के लिए अभिमान की बात हैं. कम्पनी के CEO भावेश अग्रवाल ने अपने सभी ग्राहकों को शुक्रिया अदा करते हुए कहाँ हैं की आप सब भारत में इलेक्ट्रिक रिवोल्यूशनरी लाने के लिए तेयार हैं.

कम्पनी ने सिर्फ एक महीने में की 35,000 यूनिट की बिक्री?

OLA कम्पनी देश की No.1 Electric Scooter कम्पनी हैं, जिसकी डिमांड मार्केट में सबसे ज्यादा देखने को मिलती हैं. इसी बिच कम्पनी के CEO “भावेश अग्रवाल” ने अपनी मनोभावना बताते हुए, कहाँ की हमारी कम्पनी ने मई २०२३ में करीब 35,000 से भी ज्यादा यूनिट की बिक्री की हैं जो की हमारी कम्पनी के लिए बड़े गर्व की बात हैं. और यह बताया की ऐसा करके कम्पनी ने इलेक्ट्रिक वाहन मार्केट पर करीब 30% कब्ज़ा किया हैं, इसी को देखते हुए पुरे साल का अनुमान लगाये तो 300% की ग्रोथ से आगे बढ़ेगा. यह पढ़े:👉मात्र ₹45,000 में खरीदे 160 KM की ड्राइविंग रेंज देने वाली इलेक्ट्रिक स्कूटर, मौका हाथ से जाने ना दें !

स्कूटर की कीमतों में हुई बढ़ोतरी?

सरकार ने कई इलेक्ट्रिक कंपनियों को दी जाने वाली FAME Subsidy को 40% से घटा कर 15% करने की घोषणा की थी, जिसके बाद इलेक्ट्रिक कंपनियों ने अपने Electric Scooter की कीमतों को बढ़ाने का फैसला किया गया. कम्पनी की इस घोषणा के बाद ग्राहकों ने OLA इलेक्ट्रिक स्कूटर को ज्यादा से ज्यादा खरीदा हैं. यह पढ़े:👉भारत का पहला सबसे फ़ास्ट चार्जिंग वाला Electric Scooter, मात्र 12 मिनट में होगी फुल बैटरी चार्ज

कम्पनी अपने तीनों इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 1 जून से बढ़ाने वाली हैं, जो की स्कूटर की एक्सशोरुम कीमत होगी. जिसमे पहले इलेक्ट्रिक स्कूटर Ola S1 Pro की कीमत ₹1,39,999 कर दी हैं, वहीं दुसरे इलेक्ट्रिक स्कूटर Ola S1 की कीमत करीब ₹1,२९,999 की हैं और तीसरे इलेक्ट्रिक स्कूटर Ola S1 Air की कीमत ₹1,०९,999 कर दी हैं. यह पढ़े:👉सरकार दें रही देश की सभी महिलाओं को FREE इलेक्ट्रिक स्कूटर, जल्द करें ऑनलाइन आवेदन

About Author

Lokesh Jalandhara

हमारा मकसद है आप सब लोगों तक सही जानकारी पहुंचाना, और देश और दुनिया में घट रही घटनाओं के बारे में सबसे पहले सचेत करना,

आपके काम की ख़बर

Leave a Comment

Join WhatsApp!