OLA electric कंपनी भारत में सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचने वाली कंपनी है और लोग OLA के इलेक्ट्रिक स्कूटर को काफी पसंद भी करते हैं. ऐसे में अब कंपनी ने ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने वाले ग्राहकों को बड़ा झटका दिया है. अगर आप भी Electric Scooter बुक किए है या खरीदना चाहते हैं तो यह खबर सबसे पहले जान लीजिए.
ओला कंपनी के OLA S1 और OLA S1 Air मॉडल में अलग-अलग क्षमता वाली बैटरी विकल्प को बंद कर दिया है. पहले OLA के यह दोनों मॉडल 2 kWh और 4 kWh बैटरी पैक विकल्प के साथ आते थे, लेकिन अब कंपनी ने इन दोनों बैटरी पैक विकल्प को बंद कर दिया है. अब सिर्फ 3kWh बैटरी पैक के साथ ही OLA S1 और OLA S1 Air Electric Scooter खरीद पाएंगे. यह पढ़े:👉बिना पेट्रोल और बिना बैटरी चार्ज के चलेगा बजाज का यह नई टेक्नोलॉजी वाला स्कूटर, Bajaj New Technology Scooter
OLA कंपनी ने जानकारी दी है कि जिन भी ग्राहकों ने 2kWh या 4kWh बैटरी पैक वैरीअंट के लिए बुकिंग कराई है. वह या तो 3kWh क्षमता बैटरी पैक वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीदें या ग्राहक अपने बुकिंग को कैंसिल करा सकते हैं. एडवांस बुकिंग करवाते समय कंपनी ने जो अमाउंट आपसे लिया था, वह पूरा रिफंड कर दिया जाएगा.
1 जून से महंगे हुए Ola Electric Scooter
ओला इलेक्ट्रिक भारत में सबसे ज्यादा Electric Scooter बेचने वाली इलेक्ट्रिक टू व्हीलर निर्माता कंपनी है. कंपनी ने मई 2023 में 35,000 से ज्यादा इलेक्ट्रिक स्कूटर भारत में बेचे हैं. फिलहाल OLA कंपनी के तीन इलेक्ट्रिक स्कूटर के मॉडल OLA S1 Air, OLA S1 और OLA S1 Pro भारतीय मार्केट में बेचे जा रहे हैं. लेकिन अब ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने वाले ग्राहकों को थोड़ी ज्यादा कीमत चुकानी पड़ेगी, क्योंकि 1 जून 2023 से मिनिस्ट्री ऑफ हेवी इंडस्ट्री द्वारा दी जा रही सब्सिडी की रकम को ₹15,000 प्रति किलोवाट से घटाकर ₹10,000 प्रति किलोवाट कर दिया गया था. जिससे कंपनी को भी इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमतों में बढ़ोतरी करनी पड़ी. यह पढ़े:👉OLA ने तोड़ा अपना ही रिकॉर्ड ! Ola Electric के अलावा कोई नहीं तोड़ पाया यह रिकॉर्ड, जानिए
OLA के तीनों इलेक्ट्रिक स्कूटर की नई कीमतें
ओला का सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर OLA S1 Air कि शुरुआती कीमत ₹1,09,999 हो गई है. यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 3kWh क्षमता वाली लिथियम आयन बैट्री पैक के साथ आता है. वही ओला का दूसरा इलेक्ट्रिक स्कूटर OLA S1 की कीमत ₹1,29,999 हो गई है. वही OLA का सबसे टॉप मॉडल OLA S1 Pro की शुरुआती कीमत ₹1,39,999 हो गई है. आप इन इलेक्ट्रिक स्कूटर को मंथली EMI पर भी खरीद सकते हैं.