भारत का पहला सबसे फ़ास्ट चार्जिंग वाला Electric Scooter, मात्र 12 मिनट में होगी फुल बैटरी चार्ज

भारत में इलेक्ट्रिक वाहन खरीदना मानों फैशन बन गया हैं, जिसे देखो वह इलेक्ट्रिक वाहन खरीदना पसंद करता हैं. इसके कारण आए-दिन इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड में तेजी आती जा रही हैं. सरकार भी देश में इलेक्ट्रिक वाहनों में वृद्धि लाने के लिए कई असंभव प्रयास कर रही हैं, सरकार का सपना हैं की आने वाले साल २०२५ तक भारतीय सड़कों पर करीब २ करोड़ से भी ज्यादा Electric Scooter सड़कों पर दिखाई दे. ऐसे में कई नई स्टार्टअप कंपनियां अपने नए Electric Scooter भारतीय इलेक्ट्रिक टू व्हीलर मार्केट में पेश कर रही हैं, जिसमे दमदार रेंज और बेहतरीन फीचर्स शामिल होते हैं.

दरअसल ज्यादातर लोग कम कीमत में बेहतरीन रेंज वाले Electric Scooter खरीदना पसंद करते हैं, जो की उन्हें आसानी से मार्केट में मिल जाती हैं. लेकिन सबसे ज्यादा परेशानी स्कूटर की बैटरी चार्ज करने होती हैं, क्यूंकि बैटरी चार्ज होने में लगभग ४ घंटे, ५ घंटे या उससे भी ज्यादा का समय लगता हैं. आज आपकी इसी समस्या को दूर करने के लिए एक ऐसे स्कूटर के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे फुल बैटरी चार्ज होने में मात्र 12 मिनट का समय लगता हैं. तो आईए देखते हैं इस दमदार Electric Scooter की रेंज और फीचर्स? यह पढ़े:👉अब Electric Scooter बिकेगा सोने के दाम, खरीदना होगा काफी मुश्किल, Ola, Ather ने बढाई कीमत, जानिए

Quantam Energy और Logo9 कम्पनी मिलकर करेगी बड़ा कमाल?

मार्केट में Electric Scooter खरीदने जाए उसमे रेंज और फीचर्स तो अपने सुविधा अनुसार मिल जाती हैं, लेकिन उसके चार्ज होने का समय काफी ज्यादा होता हैं जिसके कारण स्कूटर को खरीदने में संकोच करते हैं. इस समस्या को दूर करने के लिए दो अलग अलग कंपनियों ने मिलकर भारत में एक ऐसा स्कूटर भारतीय मार्केट में पेश करने की ठानी हैं जिसे मात्र 12 मिनट में फुल चार्ज किया जा सकता हैं. इस स्कूटर की इस शानदार जानकारी को सुनने के बाद से ही लोगों को इस स्कूटर का इंतजार हो रहा हैं. यह पढ़े:👉₹5,000 देकर घर ले आए यह शानदार लुक वाला Electric Scooter! जाने फीचर्स और ड्राइविंग रेंज

सरकारी नौकरी ग्रुप से जुड़े !

आपकों बता दे की जिन दो कंपनियों की बात हम कर रहे हैं वो और कोई नही बल्कि नई EV स्टार्टअप कम्पनी Quantam Energy और Logo9 हैं. Quantam Energy EV कम्पनी हैदराबाद की हैं और दूसरी Logo9 बेंगलुरु कम्पनी हैं. इस दोनों कंपनियों ने मिलकर एक नई इलेक्ट्रिक स्कूटर मार्केट में लॉन्च की घोषणा की हैं, जिसका निर्माण शुचारू रूप से प्रग्रती पर हैं. हालाँकि कम्पनी ने अपने इस नए इलेक्ट्रिक स्कूटर के नाम रेंज फीचर्स आदि के बारे में अभी तक कोई जानकारी नही दी हैं. लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो बहुत जल्द यह स्कूटर भारतीय मार्केट में तहलका मचाने वाला हैं. यह पढ़े:👉सबसे अनोखा स्कूटर..! पेट्रोल और बैटरी दोनों से चलेगा ये Scooter, कीमत भी है कम, जानिए

Leave a Comment

Join WhatsApp!