New Traffic Rules: भारतीय यातायात नियमों को सख्ती से पालन करना अब और भी ज़रूरी हो गया है, क्योंकि सरकार ने नए नियमों को लागू कर दिया है। इन नियमों का उद्देश्य सड़क सुरक्षा को बढ़ाना और दुर्घटनाओं को कम करना है। अगर आप इन नियमों का उल्लंघन करते हैं, तो भारी जुर्माने – 25000 रुपए का सामना करना पड़ सकता है। खासकर, बिना हेलमेट या ज़रूरी दस्तावेज़ों के गाड़ी चलाने पर अब चालान की राशि काफी बढ़ा दी गई है लेकिन हम यहा पर इससे हट कर अलग नियमों पर बात करने वाले है।

New Traffic Rules

New Traffic Rules
New Traffic Rules

वैसे तो कई सारे नियम को न फॉलो करने पर चालान कटने के साथ-साथ आपको जेल भी हो सकता है। लेकिन हम यहा पर खास तौर पर माडीफिकेसन की बात करने वाले है। जी हा नियम तोड़ने वाले सूची में यह भी शामिल है। हालांकि इस डिजिटल जामाने में काफी लोगो को इसके बारे में मालूम और इस नियम को तोड़ने पर ड्राइविंग लाइसेंस रद्द और सजा तक हो सकता है साथ ही 25000 रुपए का जुर्माना भी।

आपको बता दे की यह माडीफिकेसन नियम न केवल बाइक बल्कि फोर व्हीलर पर भी लागू होते है। दरअसल, जब कभी भी आप अपने वाहन में कुछ भी चेंजेस करवाने जा रहे है तो उससे पहले अपने क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय में जाकर अनुमति लेना चाहिए। माडीफिकेसन के दौरान अपनी गाड़ी में उन्ही पार्ट्स का इस्तेमाल करे जो ARAI से अप्रूव्ड होते है। आगे हमने 3 माडीफिकेसन कन्डिशन के बारे में बताया है जिन्हे अवश्य देखे।

सरकारी नौकरी ग्रुप से जुड़े !

1. मोडीफीकैशन कराने पर कटेगा चालान

नंबर एक पर टू व्हीलर का माडीफिकेसन करना भी गैर कानूनी होता है। इन दिनों माडीफाइड वाहनों को पकड़े जाने पर चालान काटा जा रहा है। नए ट्राफिक नियम के अनुसार किसी भी वाहन में कराए जाने वाले बदलाव गैर कानूनी होते है जिससे आपकी गाड़ी भी जब्त की जा सकती है।

2. फैन्सी नंबर प्लेट पर भी

आज कल फैन्सी नंबर प्लेट और नंबर प्लेट पर वाहन की नंबर की जगह कुछ भी लिखवाना फैशन बन चुका है। लेकिन नए नियमों के अनुसार यह भी गैर कानूनी है। क्योंकि फैन्सी नंबर प्लेट ट्राफिक पुलिस को वाहन पहचानने में काफी मुशकीले खड़े करते है।

ऐसे में सरकार ने नंबर प्लेट के लिए स्टाइल शीट तैयार की हुई है, जिससे नंबर प्लेट पर लिखे हुए अक्षर साफ-साफ दिखे। अब हर भारतीय लोगों को RTO द्वारा सर्टिफ़ाईड नंबर प्लेट का इस्तेमाल करना होगा।

3. अधिक आवाज करने वाले सैलेन्सर भी शामिल

माडीफिकेसन के अंतर्गत ज्यादा आवाज पैदा करने वाले सैलेन्सर का प्रयोग करना सबसे आगे है। भारत में बुलेट को सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है उसके पीछे खास वजह आवाज करने वाला सैलेन्सर है। इसको देखते हुए लोग अपने सामान्य बाइक में नए सैलेन्सर लगवा देते है, जो की गैर कानूनी है। आपको बता दे इसपर भी तगड़ा चालान कट सकता है।

Share.
Leave A Reply

Join WhatsApp!