Maruti Suzuki WagonR New Edition हुई लॉन्च ! कीमत 6 लाख से कम, जाने अबकी बार क्या – कुछ खास….

Maruti Suzuki WagonR New Edition भारत में लॉन्च हो चुकी है। नई हैचबैक कार खरीदने वाले ग्राहकों के लिए यह बहुत बड़ी खबर है। क्योंकि इसबार कंपनी ने काफी ज्यादा बदलाव करके गाड़ी को आधुनिक बनाने की कोशिश की है और साथ ही कीमत को ध्यान में रखते हुए। यदि आप सस्ती और टिकाऊ कार खरीदने की प्लैनिंग कर रहे है तो इस लेख में अंत तक हमारे साथ अवश्य बने रहे चूंकि आपको पूरी जानकारी मिलने वाली है।

Maruti Suzuki WagonR New Edition

कंपनी मारुति ने इस न्यू हैचबैक इडिशन का नाम Maruti Suzuki WagonR Waltz रखा है। इसमें आपको फॉग लैम्प, व्हील आर्क क्लाइडिंग, बम्पर गार्ड, साइड स्कर्ट और मोल्डिंग सहित कई बाहरी अपग्रेड दिए गए है। इतना ही नहीं बल्कि और भी बहुत कुछ जिसे हमने आगे बताया है।

इन्टीरीअर में भी किए गए बदलाव

जैसा की हमने आपको बताया कंपनी ने कई सारे बदलाव किए है जिससे कार आधुनिक बने। ऊपर आपने इक्स्टीरीअर पार्ट्स पर किए बदलावों को देखा। अब हम कार के अंदर किए गए अपग्रेड के बारे में जानेंगे। ऐसे में आपको बताना चाहेंगे की कंपनी ने डिजाइनर फ्लोर मैट को लेकर काफी बड़ा बदलाव किया है साथ ही इन्टीरीअर स्टाइलिंग पैकेज भी, जो इस कार को अंदर से प्रीमियम फ़ील कराते है।

सरकारी नौकरी ग्रुप से जुड़े !

इसके अलावा टचस्क्रीन इन्फोटेन्मेंट सिस्टम, स्पीकर, सिक्युरिटी सिस्टम और रीवर्स पार्किंग कैमरा जैसे मॉडर्न टेक्नॉलजी भी उपलब्द है।

इतनी होगी न्यू इडिशन की कीमत

वाल्टज इडिशन को ग्राहकों की जरूरत और बजट को देखते हुए तीन विभिन वेरिएंटो में लॉन्च किया है। इन मॉडल्स का नाम LXi, VXi, ZXi है, ये नाम आपने पहले भी सुना होगा। तो ऐसा ही है, क्योंकि कंपनी इस इडिशन को इन तीन वेरिएंट में उपलब्ध कराया है।

कीमत की बात करे तो मारुति सुजुकी वैगनआर को 5,64,671 रुपए की एक्स शोरूम कीमत पर लॉन्च किया गया है। आपको जानकार खुशी होगी की यह एक 5 सीटर कार है जो वित्तीय वर्ष 2024 में ब्रांड मारुति की घरेलू पोर्ट्फोलीओ में सबसे अधिक बिकने वाली कार है।

इंजन परफॉरमेंस

इंजन की बात कार तो यह कार 1 लीटर और 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ आती जिसे 5 स्पीड मैनुअल और 5 स्पीड ऑटोमैटिक गेयरबॉक्स के साथ गया है। यदि आपके लिए माइलेज सबसे ज्यादा अहम है तो यह जानकर खुशी होगी की यह CNG पावरट्रेन ऑप्शन के साथ भी उपलब्ध है।

देखा जाए तो कार परफॉरमेंस और माइलेज दोनों में जबरदस्त है क्योंकि जहा पेट्रोल इंजन परफॉरमेंस बेहतर करती है वही पर CNG शानदार माइलेज प्रदान करती है।

Leave a Comment

Join WhatsApp!