APAAR ID : अगर आप एक विद्यार्थी या आपके परिवार में कोई भी बच्चा पढ़ाई कर रहा है, तो आपके लिए यह खबर बेहद ही जरूरी एवं लाभदायक हो सकती है. भारत में सभी विद्यार्थियों के लिए अपार आईडी बेहद ही जरूरी हो गया है. केंद्र सरकार द्वारा सभी स्कूली बच्चों के लिए APAAR ID बनवाना अनिवार्य कर दिया है. इसलिए इस खबर को ध्यानपूर्वक पूरी जरूर पढ़ें.
क्या है APAAR ID?
भारत में नागरिकों की पहचान करने के लिए आधार कार्ड बनाया गया है, उसी तरह अब छात्रों की पहचान के लिए केंद्र सरकार ने ऑटोमेटेड परमानेंट एकेडमिक अकाउंट रजिस्ट्री- APAAR (वन नेशन, वन स्टूडेंट आईडी) लेकर आई है. यह एक एजुकेशन इकोसिस्टम रजिस्ट्री है, जिसमें सभी विद्यार्थियों का एक 12 अंकों का यूनिक नंबर होता है. इस यूनिक नंबर में सभी विद्यार्थियों का सारा एकेडमिक रिकॉर्ड, स्पोर्ट्स एक्टिविटीज, एक्स्ट्रा करिकुलर एक्टिविटीज या अन्य शैक्षणिक गतिविधियों का सारा डाटा एक साथ आसानी से उपलब्ध किया जा सकता है. इसके अलावा इस अपार आईडी से छात्र एवं छात्रों को स्कॉलरशिप, एजुकेशन लोन, सरकारी योजनाओं का लाभ, अवार्ड आदि लेने में आसानी होगी.
APAAR ID का कैसे होगा इस्तेमाल
APAAR ID में सभी छात्रों के 12 अंकों का यूनिक नंबर होंगे, जिसके जरिए किसी भी जगह स्थित स्कूल को विद्यार्थी की अकादमिक डिटेल हासिल की जा सकती है. अपार आईडी में विद्यार्थी की अकादमिक यात्रा और उपलब्धियां का पूरा लेखा-जोखा होगा.
वहीं छात्र भी अपनी एजुकेशन जर्नी और उपलब्धियां की ट्रैकिंग जैसे रिजल्ट, अचीवमेंट, ओलंपियाड में रैंकिंग या स्किल ट्रेनिंग जैसी रिकॉर्ड APAAR ID से प्राप्त कर सकते हैं. इसके अलावा एक स्कूल से दूसरे स्कूल में स्थानांतरित होने पर छात्रों को प्रवेश पाने में कोई भी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा. इस अपार कार्ड की मदद से स्टूडेंट से रिलेटेड सारा डाटा एक ही जगह पर मिल जाएगा. इस आईडी के लिए माता-पिता की सहमति की आवश्यकता होगी. इसका डेटा गोपनीय रहेगा और जरूरत के वक्त ही केवल सरकारी एजेंसियों के साथ साझा किया जाएगा.
APAAR ID से जुडी महत्वपूर्ण जानकारियां
- जिस प्रकार आपके आधार कार्ड, 12 अंको का होता ही ठीक वैसे ही APAAR ID भी 12 अंको का होगा,
- इस APAAR ID की मदद से आप अपने पूरे अकेडमिक जानकारीयां सहित सभी कोर्सेज की जानकारी प्राप्त कर पायेगे,
- इस आई.डी की मदद से आप आसानी से अपने – अपने क्रेडिट स्कोर का लाभ प्राप्त कर पायेगें,
- सरकारी नौकरी से लेकर इन्टरव्यू के लि आप इस अपार आई.डी का सदुपयोग कर सकते है,
- आपके वर्तमान सभी डिटेल्स के साथ ही साथ APAAR ID पर पिछली कक्षाओं के सभी रिकॉर्ड्स पूरी तरह से सुरक्षित रहेगा,
- APAAR ID के सफलतापूर्वक संचालन के बाद इसे UDISE+ से जोड़़ा जायेगा जिससे देश के के 14 लाख से अधिक स्कूलो मे पढ़ने वाले कुल 26 करोड़ 50 लाख विद्यार्थियो सहित कुल 95 लाख शिक्षकों की पूरा Data Base, सिस्टम को प्राप्त होगा औऱ
- अन्त मे, जल्द ही APAAR ID को Aadhar Card से भी लिंक किया जायेगा आदि।
इस तरह से बनेगा विद्यार्थियों का APAAR ID
‘अपार कार्ड’ बनवाने के लिए छात्र-छात्राओं के पास एक वैलिड आधार कार्ड होना जरूरी है। वहीं ‘डिजिलॉकर’ पर उसका अकाउंट होना भी जरूरी है। इससे विद्यार्थी की ई-केवाईसी पूरी की जाएगी। ‘अपार कार्ड’ छात्र-छात्राओं को उनके स्कूल या कॉलेज जारी करेंगे। इसके लिए रजिस्ट्रेशन बच्चों के माता-पिता की सहमति से होगा। माता-पिता किसी भी समय अपनी सहमति को समाप्त (विड्रॉल) भी कर सकते हैं। स्कूल और कॉलेज विद्यार्थियों को एक फॉरमेट फॉर्म देंगे। जिसे वह अपने माता-पिता से भरवाकर जमा कर सकते हैं। अभिभावकों की सहमति के बाद ही स्कूल या कॉलेज बच्चों का ‘अपार कार्ड’ बना सकेंगे।