Tata nexon EV electric car battery replacement cost : भारत में कुछ सालों में इलेक्ट्रिक वाहनों की तादाद बढ़ती हुई दिख रही है. लोगो को इलेक्ट्रिक वाहन, पेट्रोल वाहन के मुकाबले चलाने में सस्ते नजर आ रहे हैं. जिससे वह आपको सस्ता सौदा लगता है. लेकिन इलेक्ट्रिक वाहन लेने से पहले भविष्य में उसमें आने वाले मोटे खर्चों के बारे में जानकारी लेना बेहद आवश्यक है. भविष्य में आने वाले खर्चों से आपको इलेक्ट्रिक वाहन का सौदा बड़ा महंगा लगने लग सकता है. यदि आप एक इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने की सोच रहे हैं, तो यह जानकारी आपके लिए बेहद इनफॉर्मेटिव होने वाली है.
इलेक्ट्रिक वाहनों की बात करें तो इनमें बैटरी सबसे महत्वपूर्ण भाग होता है. और बैटरी का भी एक सीमित जीवनकाल होता है, कुछ ही सालों में इलेक्ट्रिक वाहनों की बैटरी खराब हो जाती है. ऐसे में सबसे बड़ा सवाल यह उठता है कि बैटरी को बदलने में कितना खर्चा आता है. Electric Scooter battery replacement cost की जानकारी आप यहां से प्राप्त कर सकते है. हम इस आर्टिकल में इलेक्ट्रिक कार की बैटरी को बदलने का खर्चा(electric car battery replacement cost) बताने वाले हैं.
इलेक्ट्रिक कार खरीदने से पहले आपको उसकी बैटरी रिप्लेसमेंट का खर्चा जान लेना चाहिए. क्योंकि यह आपको भविष्य में एक मोटा खर्चा दे सकती है, बैटरी की कीमत में आपका घर चला जाएगा. एक रिपोर्ट की माने तो इलेक्ट्रिक कार की बैटरी को बदलने का खर्चा आपका मौजूद गाड़ी को बेचने की कीमत के बराबर होता है.हम यहां पर TATA Nexon इलेक्ट्रिक कार की बैट्री रिप्लेसमेंट के खर्चे के बारे में बताने जा रहे हैं.
Nexon EV Car के एक ओनर ने शेयर की बैटरी रिप्लेसमेंट कॉस्ट
कर्नाटक के एक TATA Nexon इलेक्ट्रिक कार के ओनर ने सोशल मीडिया पर अपनी इलेक्ट्रिक कार की बैटरी को बदलने की कीमत के बारे में बताया है. कार के ओनर ने बताया कि उनके पास TATA Nexon इलेक्ट्रिक कार थी, जो कि 2 साल में 68,000 किलोमीटर तक चल चुकी थी. लेकिन इसी बीच कार की बैटरी खराब होने के संकेत देने लगी. कार ओनर ने बताया कि धीरे-धीरे कार की रेंज काफी कम हो गई थी. कार की बैटरी 15% से कम होने पर कार रुक जाती थी. हालांकि इलेक्ट्रिक कार कंपनी के वारंटी में थी, जिसके चलते कार ओनर को कंपनी ने फ्री में ही बैटरी बदलकर दे दी.
TATA Nexon Electric Car में कंपनी द्वारा बैटरी पर 8 साल या 1.6 किलोमीटर की वारंटी देती है. अगर इससे पहले बैटरी में किसी भी प्रकार की समस्या आती है, तो कंपनी इसे ग्राहक को फ्री में बदल कर देगी. ऐसा ही इस कर्नाटक के ओनर के साथ हुआ. कंपनी ने वारंटी के चलते नेक्सॉन ईवी की पुरानी बैटरी को नई बैटरी के साथ रिप्लेस कर दिया. लेकिन सबसे चोकाने वाली बात तब हुई जब इस Electric Car की बैटरी की कीमत सामने आई. आपको बता दे की नेक्सॉन ईवी की बैटरी की कीमत 4,47,489 रुपये थी.