Yamaha Fascino 125 Hybrid Scooter : भारत में कई ऐसी कंपनियां हैं जो अपने कई बेहतरीन स्कूटर मार्केट में लॉन्च कर रही हैं. लेकिन Yamaha अपने हाइब्रिड (इलेक्ट्रिक+पेट्रोल) स्कूटर के कारण काफी चर्चा में हैं. यह Hybrid Electric Scooter मार्केट में मौजूद अन्य स्कूटरों से काफी अलग होगा, क्यूंकि इस स्कूटर को आप पेट्रोल और इलेक्ट्रिक दोनों की सहायता से चला सकते हैं. इस स्कूटर से आप बिना परेशानी के चाहे जितनी दुरी तय कर सकते हैं, इसका मतलब यह हैं की यदि आप बाहर जा रहे हैं और रास्ते में स्कूटर की बैटरी डाउन(खतम) हो जाती हैं, तो इस समय आप पेट्रोल की सहायता से बाकि दुरी तय कर सकते हैं.
जिस Hybrid Scooter की बात हम कर रहे हैं, कम्पनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को “Yamaha Fascino 125 Hybrid Scooter” नाम दिया हैं. यह स्कूटर यामहा कम्पनी का पहला अनोखा स्कूटर हैं, इस स्कूटर में आपको बेहतरीन फीचर्स के साथ लंबी रेंज भी दी जाएगी. साथ ही साथ कम्पनी इस Electric Scooter को पेट्रोल इंजन, बैटरी और इलेक्ट्रिक मोटर के साथ मार्केट में पेश करने वाली हैं. यह पढ़ें:👉 50 हजार से भी कम कीमत में खरीद सकते हैं यह 3 Electric Scooters, जानिए रेंज और फीचर्स
Yamaha Fascino 125 Hybrid Scooter बैटरी, इंजन?
Yamaha Fascino 125 Hybrid Scooter में 125cc के BS6 वाले दमदार इंजन का इस्तेमाल किया हैं, यह दमदार इंजन 8.04bhp की पावर जनरेट करता हैं.यह स्कूटर सिर्फ 1 लीटर पेट्रोल में करीब 68 KM तक की दुरी तय कर सकता हैं. यह पढ़ें:👉भारत में मात्र 35 हजार रूपए में 80 KM की रेंज वाले 3 इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानिए
Yamaha Fascino 125 स्मार्ट फीचर्स का कॉम्बिनेशन?
यह स्कूटर नार्मल electric scooter और नार्मल पेट्रोल स्कूटर की तरह ही कम करता हैं, परन्तु इस स्कूटर को कम्पनी ने एडवांस टेक्नोलॉजी और एडवांस फीचर्स के साथ मार्केट में लॉन्च किया हैं. Yamaha Fascino 125 Hybrid Scooter के फीचर्स कुछ इस प्रकार हैं, जिसमे हेड लाइट, स्टेप अप सीट, ब्लूटूथ जैसे फीचर्स शामिल हैं. इस स्कूटर का एक सबसे खास फीचर्स यह हैं, की आप इस स्कूटर को साइड स्टेंड हटाए बिना स्टार्ट नही कर सकते हैं. यह पढ़ें:👉 बस 2 दिन बाकी! OLA को धूल चटाने आ रहा है भारत का सबसे लम्बी रेंज वाला Electric Scooter
Yamaha Fascino 125 कीमत?
कम्पनी ने Yamaha Fascino 125 स्कूटर की कीमत करीब ₹९2,000 से लेकर ₹1,०५,000 तक निर्धारित की हैं. कम्पनी ने इस स्कूटर को काफी अलग डिजाइन दी हैं, जो इसे मार्केट में मौजूद बाकि स्कूटरों से काफी अलग बनता हैं. यह पढ़ें:👉अब मार्केट में नहीं देखने को मिलेगी Honda की यह Activa, जानिए अपडेट