अब मार्केट में नहीं देखने को मिलेगी Honda की यह Activa, जानिए अपडेट

भारत की लोकप्रिय टू-व्हीलर कम्पनी हौंडा ने अभी तक अपने कई स्कूटर मार्केट में लॉन्च किये हैं. कम्पनी ने एक Honda Activa 6G मार्केट में लॉन्च किया हैं, जो की भारत में सबसे ज्यादा बिक्री वाले स्कूटरों में से एक हैं. मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक कम्पनी अपने स्कूटर का नाम Honda Activa 6G से हटाकर केवल Activa नाम रखने वाली हैं. हौंडा कम्पनी 2023 में करीब 21,४९,658 यूनिट की बिक्री कर चुकी हैं. आपकों बता दें की कम्पनी द्वारा इस स्कूटर के फीचर्स और इंजन में कोई बदलाव नही किया जाएगा, सिर्फ इस स्कूटर के बैज को चेंज किया जाएगा. इसे भी पढ़ें- इलेक्ट्रिक स्कूटर ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, नॉनस्टॉप 24 घंटे में 1780 किलोमीटर का सफर, कैसे हुआ यह, जानिए

Honda Activa 6G फीचर्स?

कम्पनी ने इस Honda Activa 6G Scooter में 109.51 cc, एयरकुल्ड, सिंगल इंजन का इस्तेमाल किया हैं, जो की 8,000rpm पर ७.79Nm का पिक टॉर्क जनरेट करता हैं. कम्पनी का दावा हैं की यह स्कूटर 85 KM/h की दुरी तय कर सकता हैं, साथ ही यह Activa 6G Scooter २ वेरिएंट में मौजूद हैं, जो की स्टैंडर्ड और डीलक्स हैं. कम्पनी ने इस स्कूटर के इंजन को CVT गियरबॉक्स के साथ कनेक्ट किया हुआ हैं. इसे भी पढ़ें- अब स्कूटर में लगाए CNG किट, और ₹40 में 100 KM माइलेज का ले मजा

Honda Activa 6G Scooter के फीचर्स कुछ इस तरह हैं, जिसमे साइलेंट स्टार्ट सिस्टम, टेलीस्कोपिक फ्रंट सस्पेंशन, एक नया इंस्ट्रूमेंट कल्चर, LED हेडलैंप, डिस्क ब्रेक और कॉम्बी ब्रेक सिस्टम आदि शामिल है. कम्पनी ने इस स्कूटर की एक्स शोरुम कीमत करीब ₹९१,152 निर्धारित की हैं.

सरकारी नौकरी ग्रुप से जुड़े !

Leave a Comment

Join WhatsApp!