Instagram Se Paise Kaise Kamaye : इंस्टाग्राम से घर बैठे पैसे कमाने के 4 सबसे आसान तरीके, यहाँ से ले पूरी जानकारी

Instagram Se Paise Kaise Kamaye : दोस्तों आज के समय में सभी लोग सोशल मीडिया साइटों का सबसे ज्यादा इस्तेमाल करते हैं. आज के समय में प्ले स्टोर पर कई ऐसे ऐप चलाए गए हैं, जिसकी सहायता से लोग कई पैसे कमा रहे हैं, जिसमें से Instagram व Fecebook एक ऐसा App है जिसका इस्तेमाल करके आप घर बैठे लाखों रुपयें कमा सकते हैं. आज पूरी दुनिया में घर-घर में Instagram का उपयोग कर रहें हैं और महीने के लाखों रुपयें कमा रहे हैं. अब सवाल यह उठता है कि किस तरह हम इंस्टाग्राम की सहायता से पैसे कमा सकते हैं. तो आईए दोस्तों आज हम आपको हमारी इस पोस्ट की सहायता से घर बैठे आसानी से पैसे कमाने के चार आसन तरीके यहाँ बताने जा रहे हैं.

Instagram Se Paise Kaise Kamaye

आपकी जानकारी के लिए बता दें की यदि आप Instagram सोशल मिडिया App की सहायता से पैसे कमाने की सोच रहे हैं, तो सबसे पहले आपको प्लेस्टोर की सहायता से इंस्टाग्राम एप डाउनलोड करना होगा. ऐप डाउनलोड करने के पश्चात आपको उसमें अपना अकाउंट बनाना होगा. यदि आपके पास इंस्टाग्राम अकाउंट नहीं बना हुआ है तो पोस्ट मैं लास्ट तक बने रहे और Instagram Account से पैसे कमाने की पूरी जानकारी प्राप्त करें.

Instagram पर अपना अकाउंट केसे बनाए?

इंस्टाग्राम अकाउंट बनाने के लिए आपको नीचे दिए गए टॉपिक्स को स्टेप बाय स्टेप फॉलो करके आप आसानी से अपना अकाउंट बना सकते हैं.

  • इंस्टाग्राम पर अपना अकाउंट बनाने के लिए सबसे पहले आपको “Play Store” की सहायता से “Instagram App” डाउनलोड करना होगा.
  • एप डाऊनलोड करने के पश्चात दिए गए “Open” ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
  • इसके बाद आपको “क्रिएट अकाउंट” पर क्लिक करना होगा.
  • अब आपको यहाँ दो ऑप्शन दिए होंगे जिसमे आपको Gmail ID व Feacbook दोनों में से किसी की सहायता से अकाउंट बना सकते हैं.
  • इसके बाद आपको बाकि मांगी गई पूरी जानकारी दर्ज करनी होगी जैसे :- नाम, नंबर, ईमेल आईडी.
  • आपको दर्ज की गई पूरी जानकारी को याद रखना होगा, इसके बाद अपनी फोटो दाल कर “Save” ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.

Instagram अकाउंट से पैसे कमाने के 4 आसन तरीके कौन-कौन हैं

Reel Play Bonus की सहायता से

दोस्तों Instagram की सहायता से पैसे कमाने का पहला सबसे आसन तरीका Reel Play Bonus हैं, यह Reel कंटेंट की सहायता से पैसे कमाने का शानदार तरीका हैं इसका मतलब यह हैं की Instagram Reel Creator को उनके Reel Performence के अनुसार $100 व $1000 दिए जाते हैं. भारत में Reel Play Bonus फिचर्स को कुछ समय पहले ही लोंच किया हैं.

Brand को Sponser करके

इंस्टाग्राम की सहायता से पैसे कमाने का दूसरा सबसे आसन तरीका किसी ब्रांड को स्पॉन्सर करना हैं. इसका मतलब Instagram कंपनी आपको कुछ ब्रांड की फोटो वीडियो देगी जिसका आपको अपने अकाउंट पर प्रचार करना होगा है. लेकिन इंस्टाग्राम कंपनी उन्ही लोगों को यह काम देगी जिनके Instagram अकाउंट पर अत्यधिक Followers होंगे, आपके अकाउंट पर जितने ज्यादा फॉलोअर्स होंगे आपको उतने ज्यादा पैसे मिलेंगे.

product Sell करके

इंस्टाग्राम अकाउंट की सहायता से पैसे कमाने का तीसरा सबसे आसान तरीका Product Sell करना है. यदि आप अपनी कंपनी या फिर कोई और प्रोडक्ट सेल करना चाहते हैं तो यह प्लेटफोर्म आपके लिए बेहद हेल्प फुल होगा. लेकिन आप अपने प्रोडक्ट को सेल करते हैंतो उसकी पूरी जानकारी यहाँ देनी होगी ताकि कस्टमर को संतुष्टि हो सके और उनको आपका प्रोडक्ट सही प्राइस का लगे. इसके लिए आपको अपने Instagram Account पर आने वाले Msg का तुरंत Ans देना होगा यदि ऐसा हुआ तो वह आपके Account को ज्यादा से ज्यादा फॉलो करेंगे.

Affiliate Marketing करके

इंस्टाग्राम अकाउंट की सहायता से पैसे कमाने का चौथा सबसे आसान तरीका Affiliate Marketing है. दोस्तों यदि आप किसी E Commerce Website से जुड़े हैं तो आप Affiliate Marketing घर बैठे कई पैसे कमा सकते हैं. इसके लिए आपको E Commerce Website में अकाउंट बनाना होगा फिर आपको उनकी दी गई फोटो तथा प्रोडक्ट को अपने अकाउंट पर Promot करना होगा ऐसा करके आप रोज के 751 रुपयें कमा सकते हैं.

Leave a Comment