Govt Jobs in January 2024: 65,000 पदों की भर्तियों पर मंडरा रहा है खतरा, यहां देखें पूरी जानकारी

Govt Jobs in January 2024 :राजस्थान में लोकसभा चुनाव से पहले गहलोत सरकार ने नई भर्तियों की घोषणा तो कर दी है, लेकिन राजस्थान में आचार संहिता लगने से पहले इन भारतीयों को पूरा होने के आसार दूर-दूर तक नहीं दिख रहे हैं. इन भर्तियों का पूरा होने का इंतजार कर रहे युवाओं की उम्मीदें टूटती दिख रही है. राजस्थान में अगले 10 दिनों में विधानसभा चुनाव की आचार संहिता लगने की संभावना है. ऐसे में राजस्थान में 27 भर्तियों के 65000 पदों पर खतरा मंडरा रहा है. इसका सीधा असर राजस्थान के बेरोजगार के युवाओं पर पड़ेगा. अगर आचार संहिता लग जाती है, तो इन 65000 पदों पर भर्तियां अगली सरकार आने पर ही पूरी हो पाएगी.

आचार संहिता लगने से पहले राजस्थान में 14 भर्तियों के 45000 पदों पर नियुक्तियां देनाहै. लेकिन लगता है, आचार संहिता लगने के कारण इन 45000 पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया को स्थगित कर दिया जाएगा. इसके अलावा राजस्थान कर्मचारी बोर्ड द्वारा आयोजित की जाने वाली 13 भर्तियों के 20000 पदों पर भी परीक्षा अगले महीने या जनवरी 2024 में आयोजित की जानी है. जिसमे सबसे ज्यादा पद चिकित्सा विभाग के हैं,. इसके साथ ही शिक्षा विभाग की तीन बड़ी भर्तियों में 10000 पदों पर नियुक्तियां भी अटक सकती है.

लाखों बेरोजगार युवा इस भरोसे बैठे हुए हैं की सरकार उन्हें आचार संहिता लगने से पहले सभी भर्तियों में नियुक्तियां दे दें. लेकिन अब युवा नियुक्तियां के लिए धरना प्रदर्शन तथा आंदोलन कर रहे हैं. ताकि चुनाव से पहले सरकार अधिक से अधिक पदों पर भर्तियाँ संपन्न करें.

 Govt Jobs in January 2024 Overview

Post NameGovernment Jobs in Various Departments
Article NameRajasthan Govt Jobs in January 2024
No. Of Appointment65,000
Job LocationRajasthan
CategoryRajasthan Govt Jobs in January 2024

Rajasthan Govt Jobs in January 2024 Notification

राजस्थान में अधिकतर भर्तियां एजेंसियों की लापरवाही के चलते नहीं हो पा रही है. आरपीएससी कर्मचारी चयन बोर्ड सीनियर टीचर भर्ती का पेपर लीक हो जाने के कारण परीक्षा वापिस करवाई गई थी, जिसके कारण अन्य समय पर होने वाली भर्तियों की परीक्षा की तिथि आगे बढ़ाई गई है.

WhatsApp Image 2023 10 04 at 2.30.32 PM min

आरपीएससी भर्तियों के पेपर लीक मामले के चलते अध्यक्ष हरि प्रसाद शर्मा ने बीच में ही इस्तीफा दे दिया था. इसके चलते नए अध्यक्ष चुनने में लगने वाले समय के कारण भर्तियों की भी प्रक्रिया धीमी हो गई है. जिन भारतीयों की परीक्षा सितंबर और अक्टूबर में होने थी, अब वह परीक्षा अगले साल जनवरी और फरवरी के लिए बढ़ा दी गई है.

Govt Jobs in January 2024 Latest News

राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा 15716 पदों पर अगले साल परीक्षा आयोजित की जानी है, जिनकी लिस्ट नीचे दी गई है-

Post NameNo. Of Vacancies
Contract Female Health Worker Vacancy 20242058 पद
Contract Nurse Exam 20241588 पद
Junior Accountant Exam 20245190 पद
Tehsil Revenue Accountant Exam 2024198 पद
Computer Exam 2024583 पद
Information Assistant Exam 20242730 पद
RAS Main Exam 2024905 पद
Assistant Professor Exam 20242446 पद

Leave a Comment