देश की लोकप्रिय टू-व्हीलर निर्माता कम्पनी TVS जिसने लोगों के दिलों में अपनी खास जगह बना रखी हैं. ऐसे में आपकों बता दें की TVS ने भारत में अपना शानदार स्कूटर मार्केट में लॉन्च कर दिया हैं. इस स्पेशल एडीशन की कीमत स्कूटर के स्टेंडर्ड मॉडल से काफी अधिक हैं, यह नया एडिशन SmartXonnectTM कनेक्टिविटी प्लेटफॉर्म के साथ आता हैं. कम्पनी का कहना हैं की इस स्कूटर के निर्माण ग्राहकों की संतुष्टि सुनिश्चित करने के लिए TVS Moter कम्पनी की लगातार कोशिशों का नतीजा हैं.

जिस बेहतरीन स्कूटर की बात हम कर रहे हैं कम्पनी ने उस स्कूटर को TVS NTORQ 125 नाम दिया हैं. यह स्कूटर भारतीय मार्केट में काफी अच्छा परफॉर्मेंस दे रही हैं. इस स्कूटर को कम्पनी ने 60 से भी ज्यादा हाई-टेक फीचर्स के साथ मार्केट में पेश किया हैं. साथ ही एनटॉर्क में 124.8cc की सिंगल सिलेंडर इंजन फिट किया गया हैं, जो की 9.३८ps पावर के साथ 10.५nm की टॉर्क प्रोड्यूस करता है, इसका मतलब यह हैं की कम्पनी ने इस स्कूटर में काफी ज्यादा मजबूत इंजन का इस्तेमाल किया हैं. यह पढ़े:👉70 हजार की Honda Activa खरीदें मात्र 20 हजार रुपयें में, जल्दी करें मोका कहीं हाथ से न निकल जाए

TVS NTORQ 125 फीचर्स?

कम्पनी ने इस स्कूटर में आधुनिक फीचर्स का इस्तेमाल किया हैं, जिसमे बूट लाइट, डिजिटल स्पीडोमीटर, DRLS, मोबाइल कनेक्टिविटी सुविधा, शटर क्लॉक, LED टेल लाइट, सर्विस ड्यू इंडिकेटर, डिस्क ब्रेक, ड्रम ब्रेक आदि फीचर्स शामिल हैं. साथ ही साथ आपको इस स्कूटर में ५.19 लीटर वाली फ्यूल टैंक भी मिलती हैं. यह पढ़े:👉मात्र ₹1593 में खरीदें 120 KM की रेंज वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर, कम क़ीमत में मिलेंगे ख़ास फ़ीचर्स, जाने कैसे खरीदें

सरकारी नौकरी ग्रुप से जुड़े !

TVS NTORQ 125 कीमत?

कम्पनी ने इस स्कूटर की कीमत करीब ₹85,74३ से लेकर 1.04 लाख रुपयें तक की रखी हैं. साथ ही इसमें आपको EMI प्लान की सुविधा भी दी गयी हैं, जो की लगभग ₹२,810 रुपयें निर्धारित की गई हैं. लेकिन इससे पहले आपको ₹14,000 का डाउन पेमेंट करना होगा. यह पढ़े:👉अब स्कूटर में लगाए CNG किट, और ₹40 में 100 KM माइलेज का ले मजा

Share.

हमारा मकसद है आप सब लोगों तक सही जानकारी पहुंचाना, और देश और दुनिया में घट रही घटनाओं के बारे में सबसे पहले सचेत करना,

Leave A Reply

Join WhatsApp!