TOP 5 Best Electric Scooter : भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाले Electric Scooter, लोगों को आ रहे हैं खूब पसंद, जाने-कीमत और फीचर्स

TOP 5 Best Electric Scooter : वर्तमान में भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों का बोलबाला काफी बढ़ रहा है. जिसे देखो वह इलेक्ट्रिक वाहन खरीदना है और यह सही भी है, क्योंकि इलेक्ट्रिक वाहन कम कीमत में ज्यादा दूरी तथा पर्यावरण प्रदूषण होने से बचाता है. लेकिन भारत में कई अलग-अलग ड्राइविंग रेंज और फीचर्स के साथ Electric Scooter के बहुत सारे विकल्प मौजूद है. नई-नई कंपनियां आधुनिक तकनीकी पर आधारित फीचर्स के साथ अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर भारतीय मार्केट में लॉन्च कर रहे हैं.

अगर आप भी एक इलेक्ट्रिक स्कूटर-Electric Scooter खरीदने की सोच रहे हैं, परंतु आप असमंजस में है कि आपको कौन सा इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदना चाहिए. तो आज हम भारतीय इलेक्ट्रिक टू व्हीलर मार्केट में उपलब्ध सबसे बेहतरीन 5 इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में जानकारी देने वाले हैं, जिन्हें लोगों ने खूब पसंद किया है.

Ather 450 X

बेंगलुरु स्थित इलेक्ट्रिक व्हीकल निर्माता कंपनी Ather का इलेक्ट्रिक स्कूटर Ather 450 X सबसे पहला विकल्प है. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको 3.7 kWh क्षमता वाली लिथियम आयन बैट्री पैक मिल जाएगा, जिसे एक बार फुल चार्ज करने के बाद 146 किलोमीटर ड्राइविंग रेंज प्राप्त की जा सकती है. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड 90 किलोमीटर प्रति घंटा है. Ather 450 X इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत ₹1,28,000 से लेकर ₹1,48,000 तक है.

TVS iQube Electric Scooter

TVS कंपनी का यह पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर है, जिसमें आपको 4.56kwh क्षमता वाली बैटरी पैक देखने को मिल जाएगी. वही इस बैटरी के साथ 4400 वोट पावर वाली बीएलडीसी इलेक्ट्रिक मोटर को जोड़ा गया है. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी को एक बार फुल चार्ज करने के बाद 145 KM की ड्राइविंग रेंज प्राप्त की जा सकती है. वही इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड 82 किलोमीटर प्रति घंटा है. TVS iQube Electric Scooter की कीमत 1,15,000 से लेकर ₹1,25,000 तक है.

Ola S1 & S1 Pro

OLA के पास भारत में सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचने का रिकॉर्ड है और इस रिकॉर्ड को कोई भी कंपनी तोड़ नहीं पाई है. OLA के सबसे प्रसिद्ध इलेक्ट्रिक स्कूटर OLA s1 और s1 pro भारतीय बाजारों में मौजूद है. ओला S1 में आपको 3 kWh क्षमता वाली तथा ओला S1 प्रो में 4kWh क्षमता वाली लिथियम आयन बैट्री पैक मिलता है. इन दोनों ही इलेक्ट्रिक स्कूटर की ड्राइविंग रेंज क्रमशः 128 km/charge और 181 km/charge है. इनकी कीमत की बात करें तो ओला s1 ₹99,999 से लेकर 1.30 लाख रुपये तक की कीमत है. वही ओला S1 प्रो की कीमत ₹1,40,000 है.

Bajaj Chetak Electric Scooter

आपको पुराना बजाज चेतक स्कूटर तो याद होगा ही जो पुराने जमाने में सभी के दिलों पर राज करता था. अब कंपनी ने उसी अंदाज में बजाज चेतक को इलेक्ट्रिक रूप दे दिया है. कंपनी ने बजाज चेतक में 50.4V / 60.4Ah लिथियम आयन बैटरी का इस्तेमाल किया है. इसकी बैटरी को एक बार फुल चार्ज करने पर यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 90 किलोमीटर की ड्राइविंग रेंज देता है. वहीं इस इलेक्ट्रिक स्कूटी की टॉप स्पीड 63 किलोमीटर प्रति घंटा है. कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत ₹1,22,000 से लेकर ₹1,52,000 तक रखी है.

Hero Vida V1

भारत की सबसे प्रसिद्ध टू व्हीलर निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प का पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर हीरो विडा वी1 (Hero Vida V1) भारत में लॉन्च किया गया. कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 3.94 kWh क्षमता वाली लिथियम बैटरी का इस्तेमाल किया है. इस बैटरी को एक बार फुल चार्ज करने के बाद आपको 165 किलोमीटर की ड्राइविंग रेंज मिलेगी. Hero Vida V1 इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड 80 किलोमीटर प्रति घंटा है. कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत ₹1,28,000 से लेकर 1,40,000 रुपए तक रखी है.

Leave a Comment