देश में अब पेट्रोल वाहनों के मुकाबले इलेक्ट्रिक वाहन ज्यादा खरीदना पसंद कर रहे हैं. जिसके कारण भारतीय इलेक्ट्रिक टू व्हीलर मार्केट काफी तेजी से बढ़ रहा है. नई-नई स्टार्टअप कंपनियां अपने इलेक्ट्रिक वाहन भारत के बाजारों में पेश कर रही है. वही इलेक्ट्रिक बाइक के साथ-साथ इलेक्ट्रिक स्कूटर को भी लोग काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं. क्या आपको पता है भारतीय इलेक्ट्रिक टू व्हीलर मार्केट में एक ऐसे “Electric Bike” पेश की गई है, जिसे आप सिर्फ ₹1 में 7 किलोमीटर चला पाएंगे. इसका मतलब आप कम खर्च में ज्यादा दूरी तय कर पाएंगे.
Revolt Rv 400 Electric Bike
Revolt motors ने अपनी नई इलेक्ट्रिक बाइक भारतीय बाजारों में लॉन्च कर दी है, इस इलेक्ट्रिक बाइक में 3kWh लिथियम-आयन बैटरी के साथ 3kW की इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है. जो 5kW की पॉवर और 50Nm का टार्क जनरेट करने में सक्षम है. कंपनी के मुताबिक इस इलेक्ट्रिक बाइक को एक बार फुल चार्ज करने पर 150KM की ड्राइविंग रेंज प्राप्त की जा सकती है. यह पढ़े:👉बिना पेट्रोल और बिना बैटरी चार्ज के चलेगा बजाज का यह नई टेक्नोलॉजी वाला स्कूटर, Bajaj New Technology Scooter
Revolt Rv 400 Electric Bike अलग-अलग ड्राइविंग मोड मिलते हैं- ECO, Normal और Sport. स्पोर्ट्स बोर्ड ने इस इलेक्ट्रिक बाइक की टॉप स्पीड 85KM/h है. अगर हम इस इलेक्ट्रिक बाइक के खर्च के बारे में बात करें तो यह इलेक्ट्रिक बाइक ₹1 के खर्च में 7KM की दूरी तय कर सकती है. यह पढ़े:👉विदेशी कंपनी लेकर आ रही है अपना नया Electric Scooter, भारत में एंट्री के बाद OLA, Ather, TVS और HERO का होगा पत्ता साफ
Revolt Rv 400 के फिचर्स और कीमत
Revolt Rv 400 में कंपनी ने एलईडी हेडलाइट, फुल डिजिटल एलसीडी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर विद 4G कनेक्टिविटी, ओटीए, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, ट्रेवल हिस्ट्री, बैटरी हेल्थ, रेंज और नियरेस्ट स्वैपिंग स्टेशन, जियो फेंसिंग, कीलेस ऑपरेशन जैसे फीचर्स को दिया गया है। इस इलेक्ट्रिक बाइक की कीमत ₹ 1,35,189 है.