बेहतरीन लुक और बुलेट जितना पावर, OLA की बोलती बंद कर रहा है यह Electric Scooter, जानिए

आज भारतीय मार्केट में कई नई और पुरानी टू-व्हीलर कंपनियां के बीच भारी कॉम्पिटिशन देखा जा रहा हैं, हर कम्पनी अपना एक से बढकर एक Electric Scooter भारतीय मार्केट में पेश कर रही हैं. इसी बीच आज हम बात करने जा रहे हैं बेंगलुरु इलेक्ट्रिक स्टार्टअप कम्पनी रिवर के बारे में जिसने अपना एक दमदार इलेक्ट्रिक स्कूटर भारतीय मार्केट में लॉन्च कर दिया हैं. कम्पनी का यह स्कूटर काफी पावरफुल और अनेक फीचर्स से लेस हैं. आईए इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की जानकारी विस्तार से प्राप्त करें?

River Indie Electric Scooter

जिस दमदार इलेक्ट्रिक स्कूटर की बात हम कर रहे हैं कम्पनी ने उसे River Indie Electric Scooter नाम दिया हैं. कम्पनी की माने तो यह इलेक्ट्रिक स्कूटर देश का पहला एसयूवी स्कूटर हैं. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को कम्पनी द्वारा आकर्षक लुक और दमदार मजबूती से साथ बनाया गया हैं. यह पढ़े:-मात्र ₹3 में मिलेगी 100KM की ड्राइविंग रेंज, घर ले आए सिर्फ ₹5000 में, इससे सस्ता क्या होगा

River Indie Electric Scooter बैटरी और मोटर?

रिवर इंडी इलेक्ट्रिक स्कूटर में IP67 और ४ kWh बैटरी पैक का इस्तेमाल किया गया हैं. साथ ही साथ इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में लगाई गई मोटर ७.6 kW की पिक पावर और 26nm की अधिकतम टॉर्क जनरेट करने में सक्षम हैं, जो की BLDC तकनीक पर आधारित हैं. बात करें क्षमता की तो वह 350cc इंजन वाली रॉयल एनफील्ड बुलेट के बराबर हैं.

River Indie Electric Scooter रेंज और टॉप स्पीड?

यह इलेक्ट्रिक स्कूटर एक बार फुल बैटरी सिंगल चार्ज में करीब 120 KM की दुरी आसानी से तय कर सकता हैं, वहीं बात करें इसकी टॉप स्पीड की तो यह इसकी टॉप स्पीड 90KM/h हैं. इस स्कूटर की बैटरी को 0 से 80% तक चार्ज होने में करीब ५ घंटे हा समय लगता हैं. यह पढ़े:-देश का सबसे सस्ता Electric Scooter, मात्र 31,880 रुपयें में उठाए 60KM की दमदार रेंज का आनन्द

River Indie Electric Scooter फीचर्स?

कम्पनी का यह Electric Scooter कई फीचर्स से लेश हैं, जिसमे एलाय व्हील्स, रियर सस्पेंशन, डुअल डिस्क ब्रेक, सिंगल चेनल ABS, फ्रंट और रियर क्रेश गार्ड, फ्रंट फुटरेस्ट और LED लाइट आदि फीचर्स शामिल हैं. साथ ही ४३ लीटर का एक स्टोरेज स्पेस भी दिया गया हैं.

River Indie Electric Scooter कीमत?

अब बात करें इसकी कीमत किओ तो कम्पनी ने इसकी एक्स-शोरुम कीमत करीब 1.25 लाख रुपयें निर्धारित की हैं. इसके अलावा EMI सुविधा भी उपलब्ध कराई गई हैं.

Leave a Comment