आज भारत में सभी नई पुरानी कंपनियां अपनी एक से बढकर एक रेंज और फीचर्स वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर भारतीय मार्केट में पेश कर रही हैं, इसका सबसे बड़ा कारण ग्राहकों की बढ़ती डिमांड और पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमतें हैं. इसी के चलते देश की लोकप्रिय कम्पनी TVS ने भी अपना एक दमदार Electric Scooter भारतीय मार्केट में पेश किया हैं. कम्पनी के इस दमदार स्कूटर की सबसे खास बात यह की इसे आप मात्र ₹३ के खर्च में 100KM तक की दुरी आसानी से तय कर सकते हैं. आईए देखते हैं?

TVS Iqube Electric Scooter

कम्पनी के जिस दमदार इलेक्ट्रिक स्कूटर की बात हम कर रहे हैं उसका नाम “TVS Iqube Electric Scooter” रखा गया हैं. यह इलेक्ट्रिक स्कूटर Ola के बाद दूसरा सबसे लोकप्रिय इलेक्ट्रिक स्कूटर साबित हुआ हैं, हालही में मार्केट में टीवीएस आईक्यूब इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिमांड सबसे ज्यादा देखने को मिल रही हैं.

TVS Iqube Electric Scooter रेंज और टॉप स्पीड?

TVS Iqube Electric Scooter से एक बार फुल बैटरी सिंगल चार्ज में करीब 100KM की दुरी आसानी से तय कर सकते हैं. यह स्कूटर फुल बैटरी चार्ज होने में करीब ५ घंटे का समय लेता हैं, वहीं फ़ास्ट चार्जिंग की सहायता से मात्र 1.५ घंटे में पूरी तरह से चार्ज किया जा सकता हैं. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड 75KM/h हैं.

सरकारी नौकरी ग्रुप से जुड़े !

TVS Iqube Electric Scooter बैटरी और मोटर?

कम्पनी ने अपने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 52V ४३.27Ah की लिथियम आयन बैटरी का इस्तेमाल किया हैं, साथ ही साथ ४.4 kW की BLDC हब मोटर का भी इस्तेमाल किया हैं.

TVS Iqube Electric Scooter कीमत?

अब बात करें इसकी कीमत की तो आपको बता दें की अलग अलग राज्यों में अलग अलग सब्सिडी मिलने के कारण हर एक राज्यों में TVS Iqube Electric Scooter की कीमत अलग अलग रखी गयी हैं. भारत में इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत करीब ₹८7,691 से लेकर ₹1.31 लाख रुपयें हैं. आप इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को कम्पनी की ऑफिशियल वेबसाईट की सहायता से मात्र 5000 में बुकिंग करा सकते हैं.

Share.

हमारा मकसद है आप सब लोगों तक सही जानकारी पहुंचाना, और देश और दुनिया में घट रही घटनाओं के बारे में सबसे पहले सचेत करना,

Leave A Reply

Join WhatsApp!