देश की सबसे लोकप्रिय कम्पनी Ola ने एक और अपना नया इलेक्ट्रिक स्कूटर भारतीय मार्केट में पेश कर दिया हैं. यह स्कूटर ओला इलेक्ट्रिक के अब तक मोजूद इलेक्ट्रिक स्कूटरों में से सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर हैं. यह एक हाई-स्पीड इलेक्ट्रिक सपोर्ट स्कूटर हैं. कम्पनी ने अपने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को बेहतरीन रेंज और शानदार फीचर्स के साथ मार्केट में उतरा हैं, इसके बावजूद भी इसकी कीमत काफी कम रखी गयी हैं.
ओला के जिस सस्ते इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में हम बात कर रहे हैं, कम्पनी ने उसे Ola S1 X Electric Scooter नाम दिया हैं. ओला एस 1 एक्स को कम्पनी ने तिन वेरिएंट के साथ पेश किया हैं, जिसमे पहला वेरिएंट एस 1 एक्स +, दूसरा वेरिएंट एस 1 एक्स, और तीसरा वेरिएंट एस 1 हैं. यदि आप भी ओला के इस सस्ते इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो इसकी पूरी जानकारी विस्तार पूर्वक जान ले. यह पढ़े:-TVS का धमाका..! OLA को टक्कर देने मार्केट में ले आया 140KM रेंज वाला धाकड़ Electric Scooter
Ola S 1 X कीमत और वेरिएंट?
ओला एस 1 एक्स को कम्पनी ने तिन वेरिएंट के साथ पेश किया हैं, जिसमे पहला वेरिएंट एस 1 एक्स +, दूसरा वेरिएंट एस 1 एक्स, और तीसरा वेरिएंट एस 1 हैं. कम्पनी ने अपने तीनों वेरिएंट की कीमत अलग-अलग निर्धारित की हैं, जिसमे पहले वेरिएंट की कीमत ₹99,999 रखी हैं, दुसरे वेरिएंट की कीमत ₹89,999 रखी हैं और तीसरे वेरिएंट की कीमत ₹79,999 हैं. यह पढ़े:-मात्र 67,500 रुपयें की कीमत में खरीदें 125KM रेंज वाला दमदार Electric Scooter, फीचर्स देख उड़ जाएंगे आपके होश
Ola S 1 X बैटरी पैक?
कम्पनी ने अपने Ola S 1 X इलेक्ट्रिक स्कूटर में दो लिथियम आयन बैटरी का इस्तेमाल किया हैं, जो की २kWh और ३kWh हैं.
२ kWh Electric Scooter रेंज, टॉप-स्पीड और चार्जिंग टाइम?
यह इलेक्ट्रिक स्कूटर एक बार फुल बैटरी सिंगल चार्ज में करीब 75 KM की दुरी आसानी से तय कर सकता हैं. इसकी टॉप स्पीड 85KM/h हैं. इस स्कूटर को फुल बैटरी चार्ज होने में करीब 6.५ घंटे का समय लगता हैं. यह पढ़े:-मात्र ₹3 में मिलेगी 100KM की ड्राइविंग रेंज, घर ले आए सिर्फ ₹5000 में, इससे सस्ता क्या होगा
३ kWh Electric Scooter रेंज, टॉप-स्पीड और चार्जिंग टाइम?
यह इलेक्ट्रिक स्कूटर एक बार फुल बैटरी सिंगल चार्ज में करीब 125 KM की दुरी आसानी से तय कर सकता हैं. इसकी टॉप स्पीड 90KM/h हैं. इस स्कूटर को एक बार फुल बैटरी चार्ज होने में भी करीब 6.५ घंटे का समय ही लगता हैं.