Football IPL 2024 Asian Cup 2024 Latest News Under-19 WC FIFA World Cup India vs England T20 World Cup 2024

Simple One को देखकर OLA ने किया नए Electric Scooter का ऐलान! यह होंगे फीचर्स और कीमत

Follow Us
ola electric announce new electric scooter
---Advertisement---

भारतीय ऑटोमोबाइल सेगमेंट में इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड दिनों-दिन बढ़ती ही जा रही हैं. ओला इलेक्ट्रिक भारत में सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचने वाली कंपनी है. ऐसे में Ola Electric कम्पनी भारतीय मार्केट में Ola S1 स्कूटर का नया वेरिएंट लॉन्च करने की तैयारी कर रही हैं. OLA के आने वाले Electric Scooter में काफी बदलाव किया जाएगा. कम्पनी अपने नए Ola S1 Air वेरिएंट को बेहतरीन रेंज और शानदार फीचर्स के साथ मार्केट में पेश करेगी, जिसका मुकाबला Ather 450X, TVS iQube, Simple One Electric Scooter जैसे इलेक्ट्रिक स्कूटरों से होने वाला हैं.

Ola S1 के मुकाबले नए वेरिएंट में क्या होंगे बड़े बदलाव

कम्पनी अपने Ola S1 Air Electric Scooter के नए वेरिएंट में करीब 8.5 kW की पावरफुल मोटर का इस्तेमाल कर सकती हैं, और साथ ही साथ ४.8 kWh की बैटरी भी दे सकती हैं. यह इलेक्ट्रिक स्कूटर एक बार फुल बैटरी सिंगल चार्ज में लगभग 250KM की दुरी तय कर सकता हैं. इस स्कूटर की बैटरी को फुल चार्ज होने में 1.30 घंटे का समय लगता हैं. अब हम इस स्कूटर की टॉप स्पीड की बात करें, तो इसकी अधिकतम स्पीड 100 KM प्रति घंटा हैं. यह पढ़े:👉लो भाई इससे सस्ता क्या मिलेगा, मात्र ₹32,500 में मिल रही 80KM रेंज वाली दमदार Electric Scooter, तुरंत खरीदें

फीचर्स और कीमत क्या हो सकती है?

OLA ने इस दमदार Electric Scooter में कई एडवांस फीचर्स दे सकती हैं, जिसमे कॉम्बी ब्रेक सिस्टम, डार्क मोड़ ऑन डिस्प्ले, रिमोट एक्सेस, एलईडी टोल लाइट, डिजिटल स्पीडोमीटर, ट्रिप मीटर, फ़ास्ट चार्जिंग की सुविधा, ब्लुटूथ वाईफाई कनेक्टिविटी, जैसे फीचर्स शामिल हैं. यह पढ़े:👉सिर्फ़ 10 दिनों में 1000 से भी ज्यादा घरों में खुशियाँ लाया यह इलेक्ट्रिक स्कूटर, कीमत देख उड़ जाएंगे आपके भी होश

OLA कम्पनी ने पहले भी इस Electric Scooter के २ वेरिएंट मार्केट में उतार चुकी हैं. उनमे से Simple One STD Electric Scooter की ऑन रोड कीमत लगभग ₹98,000 रखी हैं, वही दुसरे Simple One Extra Range की ऑन रोड कीमत 1.12 लाख रुपयें रखी हैं. अब मीडिया रिपोर्ट्स का मानना हैं, की कम्पनी के OIa S1 Electric Scooter की कीमत इन दोनों स्कूटरों की कीमतों के मुकाबले अधिक हो सकती हैं.

About Author

Admin

हमारा मकसद है आप सब लोगों तक सही जानकारी पहुंचाना, और देश और दुनिया में घट रही घटनाओं के बारे में सबसे पहले सचेत करना,

लेखक के आर्टिकल पढ़े...

Leave a Comment

Join WhatsApp!