ताज़ा ख़बर ऑटोमोबाइल सरकारी योजना गेजेट्स बिजनेस मनोरंजन IPL 2025 शिक्षा

1 लाख रुपये देकर घर ले आएं Maruti की 34 km से ज्यादा माइलेज देने वाली कार, जानिए

Updated On:
Follow Us
Maruti Suzuki Wagon R CNG

Maruti Suzuki  भारत में सबसे सस्ती एवं सबसे ज्यादा कार बेचने वाली कंपनी है. यही कारण है कि लोग मारुति की कार ज्यादा पसंद करते हैं. मारुति सुजुकी की किफायती कीमत होने के साथ साथ आधुनिक फीचर्स से लैस कारें इंडियन मार्केट में बिक्री के लिए उपलब्ध है. मारुति सुजुकी की वैगनआर कार भारतीय बाजार में सीएनजी वर्जन में भी उपलब्ध है. अगर आप कम कीमत में और सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली कार खरीदना चाह रहे हैं, तो यह आपके लिए एक अच्छा विकल्प होगा.

शानदार लुक और बेहतरीन फीचर्स वाली बेस्ट सेलिंग 5 सीटर हैचबैक वैगनआर को कम कीमत, शानदार माइलेज, कम खर्चीला और इसकी अच्छी रिसेल वेल्यू होने की वजह से खुब पसंद किया जाता है। वैगनआर सीएनजी को भारत में दो वेरिएंट Maruti WagonR LXI CNG और WagonR VXI CNG में पेश किया गया है।

इंजन पावरट्रेन

Maruti Suzuki Wagon R CNG में  1.0 लीटर इंजन मिलता है, जो 57bhp की अधिकतम पावर और 89Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है. यह 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ आता है. माइलेज की बात करें तो यह 1 किलोग्राम सीएनजी में 34.05 किलोमीटर का माइलेज देती है.

इंजनपावरपीक टॉर्कट्रांसमिशनमाइलेज
998cc 57 बीएचपी89 एनएम5 स्पीड मैनुअल34.05

Maruti Suzuki Wagon R CNG Price

Maruti Suzuki Wagon R CNG के बेस वेरिएंट LXI CNG की एक्स शोरूम कीमत की बात की जाए तो यह 6.44 लाख रूपए है. अगर आप यह कार दिल्ली राज्य में खरीदना चाहते हैं तो आप ₹1,00,000 डाउन पेमेंट के साथ भी इस सीएनजी कार को खरीद सकते हैं.

Maruti Suzuki Wagon R Finance Plan

इस कार को खरीदने के लिए ₹1,00,000 डाउन पेमेंट करने के बाद 5,45,000 का बैंक से लोन मिल जाएगा. जो की 5 साल के लिए 9.8 फीसदी की ब्याज दर के हिसाब से मिलेगा. हर महीने आने वाली EMI / किस्त के बारे में बात करें तो आपको हर महीने ₹11000 की बैंक को EMI चुकानी होगी. इस तरह से आपको 5 सालों में बैंक को कुल 6 लाख 91,000 देने होंगे.

Disclaimer- Maruti Suzuki Wagon R CNG कार खरीदने से पहले अपने नजदीकी मारुति सुजुकी डीलरशिप पर जाकर कर के लोन और ईएमआई डिटेल के बारे में संपूर्ण जानकारी जरूर जान ले.

About Author

Lokesh Jalandhara

हमारा मकसद है आप सब लोगों तक सही जानकारी पहुंचाना, और देश और दुनिया में घट रही घटनाओं के बारे में सबसे पहले सचेत करना,

आपके काम की ख़बर

Leave a Comment

Join WhatsApp!