ताज़ा ख़बर ऑटोमोबाइल सरकारी योजना गेजेट्स बिजनेस मनोरंजन IPL 2025 शिक्षा

गरीबों के बजट में आने वाली भारत की सबसे सस्ती 5 – Star Safety Rating बवाल कार – फाइबर से नहीं बल्कि लोहे से बनी है पूरी बॉडी!

Updated On:
Follow Us
5 - Star Safety Rating

भारत में पहले लोग केवल माइलेज को ही सबसे अहम मानते थे, लेकिन अब धीरे-धीरे सेफ्टी को भी प्राथमिकता दी जाने लगी है। हालांकि, जब बात बेस्ट सेफ्टी वाली गाड़ियों की आती है, तो उनकी कीमत माइलेज वाली कारों की तुलना में काफी अधिक होती है। इस वजह से लोग अक्सर सुरक्षा की कीमत पर ऐसी गाड़ियां खरीदते हैं जिनकी सेफ्टी रेटिंग सिर्फ 2 स्टार होती है।

लेकिन अब आपको चिंतित होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि अब आप उतने ही बजट में 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग वाली कार खरीद सकते हैं। और यह कार न केवल बेहतरीन सुरक्षा प्रदान करती है, बल्कि इसकी बॉडी फाइबर की नहीं, बल्कि मजबूत लोहे से बनी है। तो चलिए जानते हैं, इस खास कार के बारे में।

5 – Star Safety Rating कार की कीमत

पहले आपको बता दे की यह कार एक स्वदेशी मैन्युफैक्चरर द्वारा भारत में ही सम्पूर्ण रूप से निर्मित की गई है। इसकी शुरुआती कीमत 6.13 लाख रुपए से शुरू होती है – एक्स शोरूम दिल्ली। वही टॉप मॉडल की बात करे तो 10.15 लाख रुपए एक्स-शोरूम है। कंपनी द्वारा इसे टोटल 35 वेरिएंटो में लॉन्च किया गया है।

इसे आप केवल पेट्रोल व CNG ऑप्शन्स के साथ खरीद पाएंगे

कंपनी ने इसको पेट्रोल व CNG इंजन के साथ मार्केट में उतारा है, डीजल विकल्प नहीं दिए है और ना ही भविष्य में लॉन्च करने की योजना है। इंजन पर नजर डालेंगे तो देखने को मिलेगा की यह कार 1.2 लीटर रेवोटरों इंजन से लैस है, जो 87 bhp की पावर व 115 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन से जनरेट किए गए टॉप परफॉरमेंस को उपयोग में लेने के लिए 5 स्पीड गेयर बॉक्स दिया गया है।

यही सेम इंजन पेट्रोल व CNG वेरिएंट में भी देखने को मिलेगा लेकिन CNG वेरिएंट की पावरट्रेन अलग है। जी हाँ, 72 bhp की पावर व 103 Nm की टॉर्क पैदा करता है, जो परफॉरमेंस के मामले में पेट्रोल से कम है।

पेट्रोल व CNG – माइलेज

पेट्रोल माइलेज – 20.09 kmpl, 37 लीटर फ्यूल टैंक कपैसिटी

CNG माइलेज – 26,99 kmpl, 60 लीटर CNG फ्यूल टैंक कपैसिटी

दोनों ही पॉवरट्रेन वर्ज़न में आपको 150 kmph का टॉप स्पीड देखने को मिलेगा।

ये सेफ़्टी फीचर्स मौजूद

पहले आपको बता देना चाहते है, की यह कार TATA द्वारा निर्मित TATA Punch है, जिसमें एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, सेंट्रल लॉकीन्ग, एयर बैग, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूसन, इंजन इममोबिलिजेर, इलेक्ट्रॉनिक स्टबिलिटी कंट्रोल, स्पीड अलर्ट, ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट जैसे कई सेफ़्टी फीचर्स दिए गए है।

आपके काम की ख़बर

Leave a Comment

Join WhatsApp!