नहीं देखी होगी ऐसी इलेक्ट्रिक कार, पहली बार लॉन्च हो रही ऐसी EV, 770 किमी की रेंज… 15 मिनट में चार्ज! 5 मीटर लंबी इलेक्ट्रिक कार

भारत सहित पूरी दुनिया में इलेक्ट्रिक व्हीकल की डिमांड बढ़ रही है. यही वजह है कि दुनिया भर में नए-नए आविष्कारों के साथ एवं नए-नए डिजाइन के साथ इलेक्ट्रिक व्हीकल पेश हो रहे हैं. लेकिन अब इलेक्ट्रिक व्हीकल सेग्मेंट में लग्जरी कार निर्माता ब्रांड Jaguar जोरदार एंट्री करने जा रहा है. जिसके लिए कंपनी जोर-शोर से तैयारी कर रहे हैं.

FJ W13 JAG26GL 303104414 FUTURE JAG DVH 10 HERO 2
नहीं देखी होगी ऐसी इलेक्ट्रिक कार, पहली बार लॉन्च हो रही ऐसी EV, 770 किमी की रेंज... 15 मिनट में चार्ज! 5 मीटर लंबी इलेक्ट्रिक कार

जगुआर (Jaguar) ने दुनिया के सामने अपने नए इलेक्ट्रिक कार कॉन्सेप्ट को पेश किया है. जिसे कम्पनी ने  ‘Jaguar Type 00’ नाम दिया है. इसी के साथ दुनिया के ऑटो सेक्टर में खलबली मचा दी है. इसकी डिजाइन सबसे खास है जिसे देखने के बाद आपकी नजरे इस कॉन्सेप्ट कार से हटेगी नहीं. यह इलेक्ट्रिक कार हाईटेक फीचर्स के साथ आएगी. आइए जानते हैं कि Jaguar Type 00 में क्या- क्या खूबियाँ है.

होगी 5 मीटर लंबी इलेक्ट्रिक कार

जगुआर की नई कॉन्सेप्ट कार दुनिया की सबसे लंबी इलेक्ट्रिक कार होने वाली है, जिसकी लंबाई 5 मीटर होगी. इसका जबरदस्त रोड प्रेजेंश होगा. सड़क पर उतरने के बाद लोग अपनी नज़रें नहीं हटा पाएंगे. यह EV-स्पेशल ‘JE’ प्लेटफॉर्म पर बेस्ड होगी.

FJ W13 JAG26GL 303104414 FUTURE JAG DVH 2
नहीं देखी होगी ऐसी इलेक्ट्रिक कार, पहली बार लॉन्च हो रही ऐसी EV, 770 किमी की रेंज... 15 मिनट में चार्ज! 5 मीटर लंबी इलेक्ट्रिक कार

लुक देखकर नहीं हटेगी आंखें

जगुआर ने अपनी नई कॉन्सेप्ट कार को इस तरह से डिजाइन दिया है, जिसे देख कर कोई भी व्यक्ति अपनी आंखें बंद करना नहीं चाहेगा. इसे सबसे अलग एवं आधुनिक लुक दिया गया है. सामने की तरफ से पहली बार देखने पर यह काफी ज्यादा आकर्षित नजर आती है. इसे कार में सामने की तरफ एक लम्बा बोनट, फ्रंट में ग्रिल, एक पतली एलईडी स्ट्रिप्स, जो हेडलाइट और फोग लाइट में इस्तेमाल किया गया है. बॉक्सी डिज़ाइन में यह काफी खूबसूरत लगती है.

FJ W13 JAG26GL 303104414 FUTURE JAG DVH 4 1
नहीं देखी होगी ऐसी इलेक्ट्रिक कार, पहली बार लॉन्च हो रही ऐसी EV, 770 किमी की रेंज... 15 मिनट में चार्ज! 5 मीटर लंबी इलेक्ट्रिक कार

Jaguar Type 00 EV Concept Car: पावरट्रेन

कंपनी ने अपनी इस कॉन्सेप्ट कार के बारे में ज्यादा खुलासा नहीं किया है, लेकिन मीडिया खबरों के मुताबिक यह इलेक्ट्रिक कार सिंगल चार्ज में लगभग 770 किलोमीटर की ड्राइविंग रेंज दे सकती है. इसमें फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा, जिसकी मदद से महज 15 मिनट चार्ज करने के बाद 321 किलोमीटर रेंज प्राप्त की जा सकती है.


Leave a Comment

Join WhatsApp!